![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2019/10/IMG-20191017-WA0082.jpg)
लखनऊ। स्पोर्ट्स गैलेक्सी क्रिकेट के तत्वावधान में ऑल इंडिया स्पोर्ट्स गैलेक्सी ट्रॉफी-2019 18 अक्टूबर से शुरू होगी। नाकआउट आधार पर होने वाले टूर्नामेंट में सभी मैच एआर जयपुरिया क्रिकेट मैदान में होंगे। टूर्नामेंट का फाइनल 25 अक्टूबर को होगा। टूर्नामेंट के सभी मैच 40 ओवर के होंगे जिसमें एक गेंदबाज अधिकतम 8 ओवर गेंदबाजी कर सकेगा।
आयोजन सचिव तेजस मेहरोत्रा के अनुसार मैच में तीन पॉवर प्ले का इस्तेमाल बीसीसीआई की गाइडलाइन के अनुसार होगा। पहला पॉवर प्ले एक से 8 ओवर के बीच, दूसरा पावर प्ले 9 से 32 ओवर के बीच, तीसरा व आखिरी पॉवर प्ले 33 से 40 ओवर बीच होगा। वहीं फ्री हिट व मैच ड्रा होने की स्थिति में सुपर ओवर का इस्तेमाल भी होगा।