टॉप न्यूज़फीचर्डराष्ट्रीय
बदलेगा मौसम का मिजाज, तटीय कर्नाटक और गोवा में भारी बारिश
नई दिल्ली । भारतीय मौसम विभाग की ओर से शुक्रवार को जानकारी दी गई कि तटीय कर्नाटक, कोंकण और गोवा में भारी बारिश होगी। विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि दक्षिण मध्य महाराष्ट्र, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में भी भारी बारिश होगी। साथ ही जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, उत्तरी हरियाणा और चंडीगढ़ में बादल की गरज और बिजली चमकने की भी संभावना जताई है। पूर्व-केंद्रीय अरब सागर और इससे सटे कर्नाटक व दक्षिण कोंकण तट पर तेज हवा चलेगी जिसकी स्पीड 45-55 किमी होने की संभावना बताई गई है।
बदलते मौसम को देखते हुए इन इलाकों में मछुआरों के लिए अलर्ट जारी किया गया है। उन्हें कुछ दिनों के लिए एहतियात बरतने की सलाह दी गई है। IMD के अनुसार, दक्षिण पूर्व अरब सागर और इससे सटे लक्षद्वीप एरिया में कम दबाव वाले क्षेत्र बना रहेगा।