स्पोर्ट्स

IPL में ऐतिहासिक बदलाव RCB में शामिल हुई यह महिला…

भारत की मशहूर टी-20 लीग ‘इंडियन प्रीमियर लीग’ के 13वें संस्करण में एक बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। यह बदलाव विराट कोहली की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम में देखने को मिलेगा। आईपीएल के इतिहास में ऐसा पहली बार होगा जब कोई महिला सपोर्ट स्टाफ के तौर पर किसी टीम से जुड़ेगी। आरसीबी की टीम ने अपनी फ्रेंचाइजी के लिए नवनीता गौतम को बतौर स्पोर्ट्स मसाज थेरेपिस्ट नियुक्त किया है। इसी के साथ आरसीबी की टीम महिला स्टाफ वाली लीग की पहली टीम बन जाएगी।

गौतम किसी भी तरह की परिस्थितियों के लिए हेड फिजियोथेरेपिस्ट ईवान स्पीचली और स्ट्रेंग्थ और कंडीशनिंग कोच शंकर बसु के साथ मिलकर काम करेंगी। वह टीम से संबंधित तैयारी, प्रेरणा, समग्र पर्यवेक्षण और सभी व्यक्तिगत शारीरिक बीमारियों से संबंधित विशेष तकनीकों के प्रदर्शन के लिए जिम्मेदार होगा।

नियुक्ति पर आरसीबी के अध्यक्ष संजीव चुरीवाला ने कहा, “मैं इतिहास में इस पल का हिस्सा बनकर और सही दिशा में एक और कदम उठाते हुए बहुत खुश हूं। महिला क्रिकेट टीम और कितने लोग इसे देख रहे हैं, इस खेल में एक लंबा रास्ता तय किया गया है।

“खेल एक महान चीज है, लेकिन यह सुनिश्चित करना महत्वपूर्ण है कि सपोर्ट स्टाफ में भागीदारी बराबरी ककी हो। सभी खेल के मैदानों में महिलाओं की बढ़ती भागीदारी और सफलता ने इसे संभव बना दिया है और हम आरसीबी में नवनीता जैसी महान प्रतिभा पाकर बहुत रोमांचित हैं। ”

Related Articles

Back to top button