लखनऊ । मैन आफ द मैच आसिफ (5 विकेट) की धारदार गेंदबाजी से आदर्श भारती क्लब ने प्रथम फूलमती चौधरी स्मारक क्रिकेट सीरीज के मैच में चंदन क्रिकेट अकादमी को छह विकेट से हराया। माइक्रोलिट मैदान पर चंदन अकादमी निर्धारित 30 ओवर के मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 18.1 ओवर में 59 रन ही बना सका।
अमित साहू (19) व आयुष त्रिपाठी (13) ही दहाई का आंकड़ा पार कर सके। आदर्श भारती क्लब से आसिफ ने 6 ओवर में 20 रन देकर पांच विकेट चटकाए। विशाल मेहता ने दो विकेट झटके। जवाब में आदर्श भारती क्लब की शुरूआत भी अच्छी नहीं रही और पहले तीन विकेट सिर्फ 9 रन पर गिर गए। इसके बाद मो.आजम (नाबाद 38 रन, 31 गेंद, 4 चौके, दो छक्के) ने उम्दा पारी खेली जिससे टीम ने 10.5 ओवर में चार विकेट गंवाकर जीत के लिए आवश्यक रन बना लिए। चंदन अकादमी से विश्वदीपक ने दो विकेट चटकाए।
गोपेश व सुरेंद्र ने टीएस क्लब को दिलाई जीत
एनईआर स्टेडियम पर दूसरे मैच में गोपेश सिंह व सुरेंद्र (तीन-तीन विकेट) की गेंदबाजी से टीएस क्रिकेट क्लब ने विस्तार क्रिकेट अकादमी को छह विकेट से हराया। विस्तार अकादमी ने शुभम (63) के अर्धशतक से 31 ओवर में 139 रन बनाये। जवाब में टीएस क्लब ने लक्ष्य का पीछा करते हुए वैभव (41 रन, 56 गेंद, 5 चौके, एक छक्का), अरविंद (32) व आनंद (19) की पारियो से 26.5 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 142 रन बनाकर मैच जीत लिया।