दस्तक टाइम्स/ एजेंसी. 10 अक्टूबर. आपको यह तो पता होगा कि हल्दी मिला दूध पीने से कई फायदे होते हैं। ये दवा के तौर पर काम करता है। पर इसके कुछ नुकसान भी हैं। यकीन नहीं होता, तो गौर फरमाएं इन तथ्यों पर…
गॉल ब्लेडर में कोई दिक्कत है, तो न पीएं हल्दी वाला दूध। इससे दिक्कत और बढ़ सकती है। ब्लीडिंग प्रॉब्लम है, तो हल्दी वाला दूध पीने से थोड़ा परहेज ही करें। दरअसल ये ब्लड क्लॉटिंग की प्रक्रिया को कम कर देता है। इससे समस्या और बढ़ सकती है।
अगर आपको डायबिटीज है, तो हल्दी मिला दूध न पीना ही आपके लिए बेहतर है। हल्दी में पाए जाना वाला करक्यूमिन ब्लड शुगर को प्रभवित करता है। हल्दी नपुंसकता का कारण हो सकती है, क्योंकि यह टेस्टोस्टेरॉन के स्तर को कम करती है। इससे स्पर्म की सक्रियता में कमी आ जाती है।
आयरन की कमी है, तो हल्दी का इस्तेमाल कम से कम करें, क्योंकि हल्दी आयरन को ज्यादा अवशोषित करती है।
हल्दी खून का थक्का नहीं जमने देती। ऐसे में अगर कोई सर्जरी आदि हुई है, तो हल्दी मिला दूध न पीएं।