ब्रेकिंग
फ्रेंच ओपन : शुभंकर ने सुगियार्तो को हराकर उलटफेर किया
पेरिस : भारत के शुभंकर डे ने इंडोनेशिया के टॉमी सुगियार्तो को उलटफेर का शिकार बनाकर मंगलवार को यहां फ्रेंच ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के पुरुष एकल के दूसरे दौर में प्रवेश किया। विश्व में 42वें नंबर के भारतीय ने इस बीडब्ल्यूएफ सुपर 750 टूर्नामेंट में विश्व में 17वें नंबर के अपने प्रतिद्वंद्वी को एक घंटे 18 मिनट तक चले पहले दौर के मैच में 15-21, 21-14, 21-17 से हराया। शुभंकर की यह इस साल विश्व के पूर्व नंबर तीन सुगियार्तो पर दूसरी जीत है। इससे पहले उन्होंने मार्च में इंडिया ओपन में भी उन्हें हराया था। सुगियार्तो हालांकि पिछले साल न्यूजीलैंड ओपन में भारतीय खिलाड़ी को हराने में सफल रहे थे।