लखनऊ। मैन ऑफ द मैच अमित चोपड़ा (नाबाद 66 रन, 2 कैच) के कमाल के सहारे अखिल इंफ्रा क्लब ने ऑल इंडिया स्पोर्ट्स गैलेक्सी ट्राॅफी क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब फाइनल में साउंड इमेजेस रोमांचक मुकाबले में छह रन से हराकर जीता। एआर जयपुरिया मैदान पर अखिल इंफ्रा ने अमित चोपड़ा (नाबाद 66 रन, 47 गेंद, 6 चौके, 2 छक्के), अंकुर मलिक (49 रन, 39 गेंद, 5 चौके, 2 छक्के), रविकांत शुक्ला (43 रन, 50 गेंद, 2 चौके, 1 छक्के) व उपेन्द्र यादव (42 रन, 63 गेंद, 4 चौके) की पारियों से निर्धारित 40 ओवर में सात विकेट गंवाकर 228 रन बना लिए।
फाइनल में साउंड इमेजेस को छह रन से हराया
साउंड इमेजेस से मोनू पासवान, मित्रकांत यादव व शुभम चौबे ने दो-दो विकेट चटकाए। जवाब में साउंड इमेजेस तेज शुरूआत के बावजूद निर्धारित ओवर में छह विकेट के नुकसान पर पर 222 रन ही बना सकी। टीम से सलामी बल्लेबाज सिद्यार्थ दास (74 रन, 91 गेंद, 6 चौके, 1 छक्के) और मृत्युंजय (77 रन, 64 गेंद, 11 चौके) ही टिक कर खेल सके। अखिल इंफ्रा क्लब से संदीप यादव ने दो विकेट चटकाए। मैन ऑफ़ द टूर्नामेंट साउंड इमेजेस के जीशान अंसारी रहे। यूपी क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव युद्धवीर सिंह ने पुरस्कार वितरित किए।