स्पोर्ट्स

सरफराज को नहीं बल्कि इस युवा खिलाड़ी को सौंपी गई वन-डे टीम की कमान

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने शुक्रवार को पाक क्रिकेट टीम के ‘विराट कोहली’ माने जाने वाले बाबर आजम को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए वन-डे टीम का कप्तान नियुक्त किया है। इससे पहले उन्हें पाकिस्तान टी-20 टीम की कमान सौंपी गई थी। वहीं, टेस्ट टीम की कमान अजहर अली के हाथों में है।

बाबर आजम को टी-20 और वन-डे टीम की कमान सौंपने के बाद अब सवाल उठता है कि क्या वाकई सरफराज अहमद का करियर खत्म हो गया? यह इसलिए क्योंकि हाल ही में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए पाकिस्तान टी-20 और टेस्ट टीम का एलान किया था, जिसमें सरफराज अहमद को शामिल नहीं किया था और अब उनसे वन-डे टीम की कमान भी छीन ली गई है।

बता दें कि पाकिस्तान को आस्ट्रेलिया में तीन, पांच और आठ नवंबर को तीन टी-20 मैच खेलने हैं। इसके बाद दोनों देश टेस्ट सीरीज खेलेंगे। ऑस्ट्रेलिया दौरे में पाकिस्तान टीम दो टेस्ट खेलेगी। पहला टेस्ट 21 से 25 नवंबर तक ब्रिस्बेन में और दूसरा 29 नवंबर से 3 दिसंबर के बीच एडिलेड में खेला जाएगा।

Related Articles

Back to top button