दस्तक टाइम्स/ एजेंसी रुड़की. विवाहिता के नसबंदी के लिए मना करने पर उसके पति और ससुराल के लोगों ने उससे बेरहमी से मारपीट की। मारपीट में उसके एक हाथ और पांव की हड्डी टूट गई है। पीड़ित विवाहिता ने मामले की तहरीर पुलिस को दी है। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
कोतवाली रुड़की के बेलड़ा गांव निवासी रूमा देवी ने पुलिस को दी गई तहरीर देकर अपने साथ हुई घटना की जानकारी दी। तहरीर में बताया कि उसके तीन बच्चे हैं। सात अक्तूबर की सुबह उसका पति जबरन उसे नसबंदी के लिए ले जाने लगा। लेकिन, उसने इस बात का विरोध किया।
इस पर उसके पति ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। विवाहिता ने अपने देवर और सास आदि पर भी मारपीट कर आरोप लगाया है।
विवाहिता ने बताया कि मारपीट में उसके एक हाथ और एक पांव की हड्डी टूट गई है। उसने एक प्राइवेट अस्पताल में प्लास्टर चढ़वाया। उसके परिजनों को जब इस बात का पता चला तो वह उसका हालचाल जानने के लिए पहुंचे।
विवाहिता का कहना है कि उसके ससुराल के लोग उसे जान से मारना चाहते हैं। कोतवाली रुड़की के एसएसआई गोविंद कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है। अभी मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है।