फूलमती चौधरी क्रिकेट: राज गार्डन की जीत में स्वप्निल का शतक
लखनऊ। मैन ऑफ़ द मैच स्वपनिल कुसुमवाल (नाबाद 104) के शानदार शतक से राज गार्डन ने प्रथम फूलमती चौधरी स्मारक क्रिकेट सीरीज में दीक्षित इलेवन को छह रन से मात दी।
आरबीटी स्टेडियम पर राज गार्डन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 35 ओवर में आठ विकेट गंवाकर 178 रन बनाए। सलामी बल्लेबाजी स्वप्निल (104 रन, 84 रन, 13 चौके, 3 छक्के) के अलावा आशुतोष मिश्रा (27) ही टिक कर खेल सके। दीक्षित एकादश से रजनी कांत ने तीन जबकि जितेन्द्र कुमार ने दो विकेट चटकाए। जवाब में दीक्षित एकादश का लक्ष्य 35 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 172 रन ही बना सका। राज सोनकर (58 रन, 66 रन, 7 चौके), रविकांत (40 रन, 56 रन, 5 चौके), नारायण मुकेश (25) और रजनीकांत (23) भी टीम की हार को टाल नहीं सके। राज गार्डन से मनीष यादव ने दो विकेट झटके।
जीपी इलेवन की जीत में हिमांशु का कमाल
सहारा स्टेट मैदान पर जीपी इलेवन ने मैन ऑफ़ द मैच हिमांशु (50) के अर्धशतक से राइजिंग इलेवन को दो विकेट से हराया। राइजिंग इलेवन पहले बल्लेबाजी करते हुए आनंद प्रकाश (58 रन, 72 गेंद, 3 चौके), राज नाईक (31) व जीवेश नंदन (24) की पारियों के बावजूद 33.1 ओवर में 150 रन पर ढेर हो गया। जीपी एकादश से आमिर खान, सद्दाम सिद्दीकी, प्रदीप वर्मा व संजय सिंह ने दो-दो विकेट झटके। जवाब में जीपी एकादश ने हिमांशु (50 रन, 72 गेंद, 7 चौके), अभिषेक (37 रन, 57 गेंद, 5 चौके) की पारियों से 34.1 ओवर में आठ विकेट गंवाकर 151 रन बनाकर मैच जीत लिया। राइजिंग एकादश से सोमेन्द्र सिंह ने दो विकेट चटकाए।