स्पोर्ट्स
भारतीय महिला टीम ने फाइनल में श्रीलंका को हराकर जीता एमर्जिंग एशिया कप का खिताब
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने मेजबान श्रीलंका को डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर 14 रन से हराकर एमर्जिंग एशिया कप 2019 का खिताब अपने नाम कर लिया है।
भारतीय टीम ने 50 ओवर में नौ विकेट पर 175 रन बनाए। इसके बाद बारिश के चलते श्रीलंका को 35 ओवर में 150 रन का लक्ष्य मिला। जवाब में मेजबान टीम 34.3 ओवर में 135 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। देविका वैद्य और तनुजा कंवर ने चार-चार विकेट लिए।
बता दें कि एमर्जिंग एशिया कप में भारत ने कोई मुकाबला नहीं गंवाया। बांग्लादेश के खिलाफ मैच रद्द हो गया था। इसके बाद भारतीय महिला टीम ने श्रीलंका और पाकिस्तान को हराकर खिताबी मुकाबले में अपनी जगह पक्की की थी।