2019 की सेल्स रिपोर्ट के अनुसार, Maruti Suzuki की बिक्री में हुई 4.5 फीसद की बढ़ोतरी
देश की नंबर वन कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki ने शुक्रवार को अक्टूबर, 2019 की सेल्स रिपोर्ट जारी की है। कंपनी ने अक्टूबर माह में कारों की बिक्री में 4.5 फीसद की ग्रोथ के साथ 1,53,435 यूनिट्स की बिक्री की है।
एमएसआई ने एक स्टेटमेंट में कहा कि कंपनी ने पिछले साल अक्टूबर में 1,46,766 यूनिट्स की बिक्री की थी।
पिछले साल अक्टूबर 2018 में 1,38,100 यूनिट्स के मुकाबले घरेलू बिक्री 4.5 फीसद बढ़कर 1,44,277 यूनिट्स हो गई।
मिनी कारों की बिक्री जिसमें ऑल्टो, वैगनआर और नई लॉन्च की गई एस-प्रेसो शामिल हैं, जो कि 13.1 फीसद की गिरावट के साथ, एक साल पहले महीने में 32,835 यूनिट्स की तुलना में 28,537 यूनिट्स पर थीं। कॉम्पैक्ट सेगमेंट की बिक्री जिसमें स्विफ्ट, सेलेरियो, इग्निस, बलेनो और डिजायर जैसे मॉडल शामिल हैं, पिछले साल अक्टूबर में 64,789 यूनिट्स की तुलना में 15.9 फीसद बढ़कर 75,094 यूनिट्स रही। मिड-साइज सेडान सियाज की बिक्री पिछले साल के इसी महीने में 3,892 यूनिट्स की तुलना में 39.1 फीसद घटकर 2,371 यूनिट बिकी।
एमएसआई ने कहा कि विटारा ब्रेजा, एस-क्रॉस और एर्टिगा समेत यूटिलिटी व्हीकल्स की बिक्री 23,108 यूनिट्स की थी, जो कि एक साल पहले की अवधि में 20,764 यूनिट्स थी। कंपनी ने कहा कि अक्टूबर में एक्सपोर्ट 9,158 यूनिट्स पर 5.7 फीसद था, जो पिछले साल इसी महीने में 8,666 यूनिट्स थी।
भारतीय बाजार में मारुति सुजुकी की कारों को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। कंपनी ऑटो सेक्टर में सुस्ती के चलते कारों की कम बिक्री से जूझ रही थी। अब कई महीनों के बाद कंपनी को अपनी कारों की बिक्री में इजाफा देखने को मिला है और यह डिस्काउंट और फेस्टिव सीजन के चलते मुमकिन हो पाया है।