लखनऊ। मैन आफ द मैच अमित चोपड़ा (61 रन, 36 गेंद, 3 चौके, 5 छक्के) के आतिशी अर्धशतक की सहायता से सुबोध ब्लू इलेवन ने तृतीय सुबोध श्रीवास्तव स्मारक मैत्री मैच में सुबोध रेड इलेवन को 33 रन से हराया। एलडीए स्टेडियम पर सुबोध ब्लू इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.4 ओवर में 118 रन बनाए। अमित चोपड़ा (61) के बाद अभिनव दीक्षित (30) ही दहाई का आंकड़ा पार कर सके।
सुबोध श्रीवास्तव स्मारक मैत्री मैच
हालांकि टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उनके तीन बल्लेबाज 20 रन के अंदर ही पवैलियन लौट गए। सुबोध रेड से संदीप यादव ने चार विकेट झटके। शलभ श्रीवास्तव, करन सिंह व दीपक को दो-दो विकेट मिले। जवाब में सुबोध रेड इलेवन लक्ष्य का पीछा करते हुए 18.1 ओवर में 85 रन ही बना सकी। अंकुर मलिक (16) और शलभ श्रीवास्तव (13) ही टिक कर खेल सके। सुबोध ब्लू से चंद्रेश कुमार ने तीन विकेट झटके। शिवम शर्मा तथा शैलेंद्र सिंह को दो-दो विकेट मिले। इससे पहले मुख्य अतिथि बृजेश पाठक (विधि मंत्री, यूपी सरकार) ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करके मैच का उद्घाटन किया। इस अवसर पर सुबोध श्रीवास्तव के बड़े भाई सौरभ श्रीवास्तव, सुभांश कुमार व अन्य मौजूद थे।