घर में इस समय नहीं लगानी चाहिए झाड़ू, वरना माँ लक्ष्मी हो जाएगी नाराज
मॉडर्न महिलाएं कभी भी घर में झाड़ू लगाना शुरू कर देती हैं ऐसे में वह यह नहीं सोचती है कि इससे बुरा भी हो सकता है। लेकिन समय के अनुसार झाड़ू लगाने के कई लाभ है वहीं बिना समय के झाड़ू लगाने से मुसीबत घर में आ जाती है।
झाड़ू लगाने का सही समय:
# झाड़ू लगाने का भी एक समय होता है और सही समय पर झाड़ू लगाने से लक्ष्मी जी का आगमन होता है और उस घर मे बरकत की बारिश होने लगती है। झाड़ू लगाने का शुभ मुहूर्त जिस समय लक्ष्मी जी का आगमन होता है।
# झाड़ू लगाने का शुभ मुहूर्त सुबह के समय 4 से 5 के बीच है और इस समय को वह समय कहा जाता है जब देवी लक्ष्मी का आगमन घर मे होता है और उस इंसान की बन्द किस्मत का ताला खुल जाता है।
# जो भी महिला या पुरुष इस समय घर मे झाड़ू लगाता है उसके घर में खूब पैसा आता है। आप पूरे दिन में किसी भी समय झाड़ू लगा सकते हैं लेकिन ध्यान रखे कि शुरुआत में पहली बार झाड़ू इसी समय पर लगाए ताकि घर मे बरकत हमेशा बनी रहे।