व्यापार

वित्त वर्ष में फ्लिपकार्ट को 17,231 करोड़ का हुआ घाटा

मार्च, 2019 में समाप्त वित्त वर्ष के दौरान ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट को 17,231 करोड़ रुपये (2.42 अरब डॉलर) का घाटा हुआ, हालांकि यह इससे पिछले वित्त वर्ष से कम रहा। वित्तीय आंकड़े उपलब्ध कराने वाले प्लेटफॉर्म पेपर डॉट वीसी के मुताबिक, इस दौरान कंपनी के राजस्व में 42 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई। हालांकि 31 मार्च, 2019 को समाप्त वित्त वर्ष के दौरान सिंगापुर में पंजीकृत कंपनी का घाटा 63 फीसदी की कमी के साथ 17,231 करोड़ रुपये रह गया, जबकि वित्त वर्ष 2018 में कंपनी को 46,895 करोड़ रुपये (6.6 अरब डॉलर) का घाटा हुआ था।

कंपनी ने ग्राहकों के साथ अनुबंधों के माध्यम से मिले 42,878 करोड़ रुपये के राजस्व सहित कुल 43,615 करोड़ रुपये (6.14 अरब डॉलर) का राजस्व अर्जित किया। पेपर डॉट वीसी ने कहा कि वित्त वर्ष 2018-19 में समूह के राजस्व में 42 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई, जबकि पिछले वित्त वर्ष में यह 30,644 करोड़ रुपये (4.32 अरब डॉलर) रहा था। इस नतीजे पर फ्लिपकार्ट ने टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।

Related Articles

Back to top button