लखनऊ। लाइफ केयर ने मैन ऑफ़ द मैच आर्यावर्त शास़्त्री (चार विकेट) की उपयोगी गेंदबाजी से डे ग्लोब पार्क ट्विन ट्राफी टी20 कारपोरेट क्रिकेट टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में क्रिकेट बडीज को छह विकेट से मात देकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
चौक स्टेडियम में हुए इस मैच में क्रिकेट बडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अरविंद वर्मा (37), अरविंद कुमार (17) व राकेश जोशी (11) की पारियों से 18.4 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 92 रन बनाए। लाइफ केयर से आर्यावर्त शास्त्री ने 3.4 ओवर में 13 रन देकर चार विकेट चटकाए। विवेक पठानिया को दो विकेट मिले। जवाब में लाइफ केयर ने लक्ष्य का पीछा करते हुए श्याम नारायण (32 रन, 21 गेंद, 5 चौके, एक छक्का) व आदिल पाशा (31 रन, 28 गेंद, 5 चौके) की पारियों से 13 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 94 रन बनाते हुए मैच जीत लिया।
डीएससी इलेवन की जीत में अनिल लाल की गेंदबाजी
चौक स्टेडियम में हुए इस मैच में क्रिकेट बडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अरविंद वर्मा (37), अरविंद कुमार (17) व राकेश जोशी (11) की पारियों से 18.4 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 92 रन बनाए। लाइफ केयर से आर्यावर्त शास्त्री ने 3.4 ओवर में 13 रन देकर चार विकेट चटकाए। विवेक पठानिया को दो विकेट मिले। जवाब में लाइफ केयर ने लक्ष्य का पीछा करते हुए श्याम नारायण (32 रन, 21 गेंद, 5 चौके, एक छक्का) व आदिल पाशा (31 रन, 28 गेंद, 5 चौके) की पारियों से 13 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 94 रन बनाते हुए मैच जीत लिया।
डीएससी इलेवन की जीत में अनिल लाल की गेंदबाजी
चौक स्टेडियम में हुए लीग मैच में डीएससी इलेवन ने मैन ऑफ़ द मैच अनिल लाल (4 विकेट) की अगुवाई में गेंदबाजी से ब्लेज विलो क्रिकेट को 74 रन से हराया। डीएससी इलेवन ने जीशान शाजी (नाबाद 55 रन, 49 गेंद, 3 चौके, एक छक्का), सनी मेहरोत्रा (20) व करन उपाध्याय (16) की पारियों से निर्धारित ओवर में पांच विकेट गंवाकर 151 रन बनाए। ब्लो विलो से अनिरूद्ध प्रकाश व सुनील कनौजिया ने दो-दो विकेट चटकाए। जवाब में ब्लेज विलो क्रिकेट लक्ष्य का पीछा करते हुए 16.1 ओवर में 77 रन ही बना सका। शेखर राठौड़ (नाबाद 23) व विकास (13) ही टिक कर खेल सके। डीएससी इलेवन से अनिल लाल ने चार ओवर में 15 रन देकर चार विकेट चटकाए। मो.सैफ व जेपी सिंह को दो-दो विकेट मिले।