Odd Even Scheme: भाजपा नेता विजय गोयल का कटा चालान
नई दिल्ली । पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता विजय गोयल ने ऑड-इवेन के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस योजना के विरोध में विजय गोयल ऑड (विषम) नंबर की गाड़ी से बाहर निकले। लेकिन वह जैसे ही घर से महज दो सौ मीटर दूरी पर पहुंचे ट्रैफिक पुलिस ने नियम का उल्लंघन करने पर चार हजार रुपये का चालान काट दिया।
बताया जा रहा है कि विजय गोयल ऑड नंबर की कार लेकर जनपथ लेन से जा रहे थे। चालान कटने पर उन्होंने कहा कि वह कोर्ट में चार हजार रुपये चालान भरेंगे। बता दें कि ऑड-इवेन का उल्लंघन करने पर सरकार ने चार हजार रुपये जुर्माना लगाया है। यह नियम सभी के लिए लागू होगा।
विजय गोयल ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि ऑड-इवेन स्कीम लागू करके दिल्ली सरकार नौटंकी कर रही है। गोयल ने कहा कि केजरीवाल खुद कह रहे हैं कि दिल्ली में प्रदूषण पराली जलाए जाने की वजह से हो रहा है तो यह योजना कैसे प्रदूषण कंट्रोल करने में मदद करेगी। मैं इस योजना कर उल्लंघन कर जुर्माना भरने को तैयार हूं।
वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने विजय गोयल के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि दिल्ली में रोजाना 30 कारें सड़क पर दौड़ती हैं। ऑड-इवेन योजना (Odd Even scheme) लागू होने से 15 लाख गाड़ियां ही सड़क पर रह गई हैं। इससे साफ पता चलता है कि इस योजना के लागू होने से दिल्ली में प्रदूषण के स्तर में सुधार आएगा। सीएम ने कहा कि लोग इसमें मदद कर रहे है।