लखनऊ। यूपी की शीर्ष वरीय इरम जैदी एवं चौथी वरीय सासा कटियार ने आल इंडिया सीएस-सेवन अंडर-18 आइटा टेनिस टूर्नामेंट में बालिका सिंगल्स प्री क्वार्टर फाइनल में जीत के साथ अंतिम आठ में जगह बना ली। विनय खंड स्टेडियम गोमतीनगर में आयोजित इस टूर्नामेंट में यूपी के गैर वरीय श्रीकांत ठाकुर ने बालक सिंगल्स मुख्य ड्रा के पहले दौर में तीसरी वरीय हनु वर्मा को 6-4, 6-2 से मात देते हुए उलटफेर भरी जीत दर्ज की।
आल इंडिया सीएस-सेवन अंडर-18 आइटा टेनिस टूर्नामेंट
बालिका सिंगल्स के प्री क्वार्टर फाइनल में इरम जैदी ने दुर्बा ज्ञैन को 6-1, 6-1 से, सासा कटियार ने सताक्षी तिवारी को 7-5, 6-3 से, प्रज्ञा तिवारी ने अदिति सिंह को 6-0, 6-0 से हराते हुए क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।
बालक डबल्स के प्री क्वार्टर फाइनल में लक्ष्य टिक्कू व ओम यादव ने आई.इब्राहीम व पूरव सिंह को 8-1 से, आदित्य सिंह व रेयान सिंह ने गर्व बंसल व अविरल जैन को 8-2 से एवं अंशुमान सिंह व सिद्धार्थ कुमार यादव ने विश्वास गुप्ता व पीयूष कुमार को 8-0 से हराया।
श्रीकांत ठाकुर ने बालक सिंगल्स में तीसरी वरीय हनु वर्मा को 6-4, 6-2 से चौकाया
बालक सिंगल्स के पहले दौर में वरूण सिंह ने विश्वास गुप्ता को 6-3, 6-4 से, आदित्य साहू लने अनिकेत श्रीवास्तव को 7-6, 5-7, 6-2 से, पांचवीं वरीय शौर्य सिंह ने पूर्व सिंह गौतम को 6-2, 6-1 से, सातवीं वरीय मनुवेंद्र रावत ने सात्विक गुप्ता को 6-2, 6-0 से हराया। गर्व बंसल, लक्ष्य टिक्कू, अंशुमान सिंह, ओम यादव, पंकज यादव, आदित्य सारस्वत, विवेक चंद्रा, मानवेंद्र राव को हराया। वहीं शीर्ष वरीय वैभव बिष्ट व दूसरी वरीय दक्ष कुमार सिंह को बाई मिली।