आईसीसी टी-20 रैंकिंग में विराट ने गंवाया नंबर एक का ताज, धौनी 36वें नंबर पर


कोलकाता में तीसरा मैच वर्षा के कारण रद्द रहा। विराट को रैंकिंग में 16 अंकों का नुकसान हुआ। वह 861 रेटिंग अंकों से गिरकर 845 अंक पर खिसक गए। इसके साथ ही उन्होंने अपना नंबर एक का ताज भी गंवा दिया।
बल्लेबाजी रैंकिंग में विराट के दूसरे स्थान पर फिसलने से फिंच एक बार फिर नंबर एक बन गए हैं। इंग्लैंड के एलेक्स हेल्स तीसरे और दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फाफ डू प्लेसी चौथे स्थान पर बरकरार हैं। धर्मशाला में शानदार शतक जमाने वाले रोहित शर्मा ने टी-20 रैंकिंग में सीधे 21वें स्थान पर छलांग लगाई है।
धौनी 36वें नंबर पर
बल्लेबाजी रैंकिंग में सुरेश रैना एक स्थान गिरकर 12वें, कप्तान महेंद्र सिंह धौनी तीन स्थान गिरकर 36वें और ओपनर शिखर धवन 11 स्थान गिरकर 97वें स्थान पर खिसक गए हैं।
मैन ऑफ द सीरीज रहे दक्षिण अफ्रीका के ऑलराउंडर जे पी डुमिनी पांच स्थान की छलांग लगाकर 11वें स्थान पर पहुंच गए हैं।
सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन गेंदबाजी रैंकिंग में अपने चौथे स्थान पर बरकरार हैं जबकि दक्षिण अफ्रीका के लेग स्पिनर इमरान ताहिर तीन स्थान की छलांग के साथ नौंवें नंबर पर पहुंच गए हैं।
अश्विन ने दूसरे मैच में तीन विकेट हासिल किए थे और वह टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में इरफान पठान को पीछे छोड़कर इस फॉर्मेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं।
भुवनेश्वर कुमार चार स्थान की छलांग के साथ 31वें और ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह दो स्थान के सुधार के साथ संयुक्त 47वें स्थान पर पहुंच गए हैं।
गेंदबाजी में बद्री टॉपर :
गेंदबाजी में वेस्टइंडीज के गेंदबाज सैमुअल बद्री पहले और सुनील नारायण दूसरे और श्रीलंका के सचित्रा सेनानायके तीसरे स्थान पर हैं।
भारत तीन मैचों की सीरीज 0-2 से गंवाने के बाद टी 20 रैंकिंग में दो स्थान गिरकर छठे नंबर पर खिसक गया है जबकि दक्षिण अफ्रीका एक स्थान उठकर पांचवें नंबर पर आ गया है।