टॉप न्यूज़फीचर्डराष्ट्रीय
म्यांमार में बंधक बनाए गए पांच नागरिकों को भारत सरकार ने कराया रिहा
भारत सरकार ने म्यांमार से उन पांच भारतीय नागरिकों को रिहा करवा लिया है जिन्हें कि यहां बंधक बनाया गया था। तीन नवंबर को पांच भारतीय नागरिकों सहित म्यांमार के सांसद, दो स्थानीय ट्रांसपोर्टर्स और दो स्पीडबोट ऑपरेटर्स को अराकान आर्मी (विद्रोही समूह) ने पलेटवा से क्योक्तो जाते समय अपहरण कर लिया था।
भारत सरकार ने बताया कि एक भारतीय नागरिक की अराकान आर्मी की हिरासत में दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई है। रिहा कराए गए भारतीय नागरिकों सहित मृतक का शव सित्तवे (म्यांमार) पहुंच गया है और वह भारत पहुंचने के लिए आज यांगोन से रवाना होंगे।