उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़राजनीतिराज्य

PF घोटाला: प्रियंका का योगी सरकार पर हमला, पूछा- और किन-किन विभागों का पैसा फंसाया

उत्तर प्रदेश पावर कार्पोरेशन (यूपीपीसीएल) में हुए पीएफ घोटाले को लेकर विपक्ष योगी सरकार पर हमलावर हो गया है। मंगलवार को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा व मायावती ने ट्वीट कर सरकार के रवैये पर सवाल उठाए। प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया कि ‘एक खबर के अनुसार भाजपा सरकार बनने के बाद 24 मार्च 2017 को पॉवर कोर्पोरेशन के कर्मियों का पैसा डिफ़ॉल्टर कम्पनी DHFL में लगा। सवाल ये है कि भाजपा सरकार दो साल तक चुप क्यों बैठी रही? कर्मचारियों को ये बताइए कि उनकी गाढ़ी कमाई कैसे मिलेगी?’ प्रियंका ने योगी सरकार से पूछा कि कर्मचारियों की गाढ़ी कमाई आखिर कैसे मिलेगी?

वहीं, बसपा सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट कर सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार यूपी के हजारों बिजली इंजीनियरों/कर्मचारियों के हित सुरक्षित नहीं रख पाई और अब मामले में ढुलमुल नीति अपना रही है।

उन्होंने कहा कि सरकार कर्मचारियों के धन की क्षति की पूर्ति करे और जिम्मेदार अफसरों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करे।

मायावती ने मामले को सरकार की घोर लापरवाही करार देते हुए कहा कि ढुलमुल रवैये से इसका कोई परिणाम निकलने वाला नहीं है। सरकार को मामले की सीबीआई जांच कराने के साथ ही जिम्मेदार अफसरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।

Related Articles

Back to top button