राजनीति

गोहत्या पर राष्ट्रीय कानून के पक्ष में नहीं बीजेपीः अमित शाह

amit-shah_144447352862_650x425_101015040636दस्तक टाइम्स/ एजेंसी.  दादरी के बिसहेड़ा गांव में गोमांस की अफवाह पर पीट-पीटकर एक शख्श की हत्या के मामले ने बिहार में चुनाव का मुद्दा ही बदल दिया. महागठबंधन की ओर से आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव ने बीजेपी पर हमला किया तो पार्टी ने बिना किसी देरी के इसे गोरक्षक बनाम गोभक्षक का चुनावी मुद्दा बना दिया.

गोहत्या को रोकने के लिए कठोर कानून की बहस शुरू हो चुकी है. बीजेपी के साक्षी महाराज, योगी आदित्यनाथ जैसे कई सांसद मुखर होकर इसे हिंदुओं की भावना से जोड़ चुके हैं. ऐसे में इंडिया टुडे ने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में इससे जुड़े कुछ सवाल पूछे.

गोहत्या पर लगाया प्रतिबंध
शाह से पूछा गया कि क्या बीजेपी गोहत्या पर पाबंदी के लिए किसी राष्ट्रीय कानून के मसौदे पर विचार कर रही है. इस पर उन्होंने कहा कि जहां-जहां बीजेपी की राज्य सरकारें हैं, वहां गोहत्या पर प्रतिबंध तो लगाया ही है. मुझे लगता है कि धीरे-धीरे एक-एक राज्य जीत ही रहे हैं तो खुद ही सब जगह हो जाएगा. अब बिहार जीतेंगे तो वहां भी गोहत्या के खिलाफ कानून हो जाएगा.

VHP करती रही है मांग
संघ परिवार से जुड़ी विश्व हिंदू परिषद लंबे समय से गोहत्या के खिलाफ केंद्रीय कानून की मांग करती आ रही है. लेकिन इस तरह के विवादों पर बीजेपी नेताओं की भड़काऊ बयानबाजी पर नकेल क्यों नहीं कस पा रही? शाह ने इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में इस सवाल के साथ-साथ आरक्षण, गोमांस, दादरी की घटना से बिहार चुनाव में ध्रुवीकरण, मोदी सरकार के कामकाज, नौकरशाही के हावी होने, कालाधन, बिहार चुनाव में परिवारवाद, बीजेपी की चुनौतियां और संगठन से जुड़े तमाम सवालों के जवाब दिए. पूरी बातचीत के लिए इंडिया टुडे के आगामी अंक की प्रतीक्षा करें.

 

Related Articles

Back to top button