लखनऊस्पोर्ट्स

16वीं लीग की तैयारियां जोरों पर, तो विरोध के स्वर ने भी पकड़ा जोर

लखनऊ। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ लखनऊ (सीएएल) के तत्वावधन में होने वाली 16वीं बीबीडी क्रिकेट लीग की तैयारियां जोरों पर है। इस के लिए एसोसिएशन से पंजीकृत 101 क्लबों ने अपने इंट्री फार्म जमा कर दिए है लेकिन कई क्लबों ने अभी फार्म जमा नहीं किए है। दूसरी ओर एसोसिएशन की कार्यकलापों से असंतुष्ट शहर के तीस क्लबों ने आज एक बैठक कर संघ के पदाधिकारियों पर तानाशाही का आरोप लगाया। इन लोगों ने कहा कि संघ द्वारा आयोजित किसी भी किसी भी कार्यक्रम व प्रतियोगिता में भाग नहीं लेंगे।
इन लोगों ने संघ की वार्षिक बैठक कराने और ट्रायल संघ के मैदानों पर कराने की मांग के साथ यह भी मांग की संघ के निर्णय संघ की वार्षिक बैठक में लिए जाए। इन अंसतुष्ट क्लबों के पदाधिकारियों ने कहा कि ने 13 नवम्बर को सुबह 10ः30 बजे संघ के बैडमिंटन अकादमी, गोमतीनगर में स्थित कार्यालीय में संघ के अध्यक्ष व सचिव से भेंट करेंगे। बैठक में अरशी रजा, अभिजीत सिन्हा, हैदर रजा, सुमित गुप्ता, राकेश जोशी, मोहम्मद वसी, संतोष कुमार, सुनील शुक्ला, तुषार सिन्हा, सूफियान खान, तरूण मिश्रा, आलोक पुरी, नदीम जाफरी, कमर रजा, आरिफुल हसन, व तौफीक अहमद मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button