दादरी हत्याकांड एक साजिश : कपिल सिब्बल
दस्तक टाइम्स/एजेंसी
नई दिल्ली। पूर्व केंद्रीय कानून मंत्री कपिल सिब्बल ने शनिववार को दादरी हत्याकांड को एक साजिश करार दिया। उत्तर प्रदेश के दादरी में बिसाड़ा गांव में 28 सितंबर को एक भीड़ ने मोहम्मद अखलाक नामक एक व्यक्ति को गोमांस खाने की अफवाह में पीट-पीट कर मार डाला था। सिब्बल ने यहां मीडियाकर्मियों से कहा, “दादरी हत्याकांड के पीछे एक साजिश है।” उन्होंने इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री की चुप्पी पर भी सवाल उठाया। इसके पहले केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि हरेक घटना पर सरकार के मुखिया की टिप्पणी आवश्यक नहीं है। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने दादरी हत्याकांड के कई दिनों बाद लोगों से सहिष्णुता की अपील की थी और कहा था कि हमारी सभ्यता के मूल मूल्यों को बेकार नहीं होने दिया जा सकता है। राष्ट्रपति की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए मोदी ने बिहार में आठ अक्टूबर को अपनी रैली में लोगों का आह्वान किया था कि राष्ट्रपति की सलाह मानी जाए।