नागपुर : तीसरे और आखिरी ट्वंटी-20 मुकाबले में बांग्लादेश को 30 रन से हराकर सीरीज पर कब्जा करने के बाद भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने गेंदबाजों की सराहना करते हुए कहा है कि गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के कारण ही टीम को जीत मिली है। टीम इंडिया ने पहले खेलते हुए बांगलादेश को 175 रन का लक्ष्य दिया था। बांग्लादेश की शुरुआत अच्छी थी। लेकिन दीपक ने बारी-बारी विकेट निकालकर भारतीय टीम का पलड़ा भारी कर दिया।
तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने मात्र सात रन देकर छह विकेट झटके जिसकी मदद से भारत ने बंगलादेश को हराकर तीन मैचों की सीरीज 2-1 से जीत ली। दीपक टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत की ओर से हैट्रिक लगाने वाले पहले गेंदबाज हैं।