कानपुर वनडे Live: भारत को पहली सफलता
दस्तक टाइम्स/एजेंसी. कानपुर(11 अक्टूबर): तीन मैचों की टी-20 सीरीज में करारी शिकस्त को भुलाकर भारतीय क्रिकेट टीम आज ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेले जाने वाले पांच मैचों की एकदिवसीय सीरीज का विजयी आगाज करना चाहेगी। इस मैदान पर दोनों टीमें पहली बार कोई एकदिवसीय मैच खेलेंगी। टी-20 अभ्यास मुकाबले में भारत-ए के खिलाफ करारी हार के साथ भारत के 72 दिनों के दौरे का आगाज करने वाली दक्षिण अफ्रीकी टीम ने धर्मशाला और कटक में जीत के साथ टी-20 सीरीज अपने नाम की और अपने मंसूबों को जता दिया। अब उसकी नजर एकदिवसीय सीरीज भी अपने नाम करने पर है।
अंतिम बार ग्रीन पार्क मैदान पर साल 2013 में भारत और वेस्टइंडीज के बीच एकदिवसीय मैच खेला गया था, जिसे भारत ने पांच विकेट से जीता था। भारत ने इस मैदान पर कुल 12 एकदिवसीय मैच खेले हैं, जिनमें से नौ में उसकी जीत हुई है। तीन मौकों पर वह पाकिस्तान, वेस्टइंडीज और श्रीलंका से हारा है।
टीमें (सम्भावित) :
दक्षिण अफ्रीका : अब्राहम डिविलियर्स, फरहान बेहरादीन, हाशिम अमला, क्विंटन डे कॉक, ज्यां पॉल ड्यूमिनी, फाफ डू प्लेसिस, इमरान ताहिर, डेविड मिलर, मोर्ने मोर्कल,रबा़डा, डेल स्टेन।
भारत : महेंद्र सिंह धोनी (कप्तानी), शिखर धवन, रोहित शर्मा, विराट कोहली, सुरेश रैना, अजिंक्य रहाणे, स्टुअर्ट बिन्नी, उमेश यादव, अमित मिश्रा, भुवनेश्वर कुमार, रविचंद्रन अश्विन।