लखनऊ। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ लखनऊ (सीएएल) के तत्वावधान में 16वीं बाबू बनारसी दास क्रिकेट लीग के ए व बी डिवीजन का ड्रा 17 नवम्बर को शाम चार बजे बीबीडी यूपी बैडमिंटन अकादमी स्थित एसोसिएशन के कार्यालय में निकाला जाएगा। सचिव केएम खान के अनुसार मीटिंग में प्रतिभागी टीमों के कप्तान व सचिव का रहना आवश्यक हैं।