लखनऊस्पोर्ट्स

लामार्टिनियर काॅलेज ने रोमांचक मैच में वापसी करते हुए जीता खिताब

लखनऊ। फारवर्डो व रक्षा पंक्ति के तालमेल भरे खेल की सहायता से लामार्टिनियर काॅलेज ने शीला चतुर्वेदी स्मारक प्रथम बालक स्कूल हाॅकी लीग के फाइनल में जयपुरिया स्कूल को 3-2 से मात देकर खिताब जीता। हालांकि टीम मैच में पिछड़ गयी थी लेकिन अशीर ने अपना कमाल दिखाया जिससे लामार्टिनियर ने जीत दर्ज की। मो.शाहिद सिंथेटिक हाॅकी स्टेडियम, गोमतीनगर में खेले गए फाइनल में लामार्टिनियर काॅलेज और जयपुरिया स्कूल के बीच कड़ी टक्कर हुई लेकिन दोनों टीमों के डिफेंस ने कमाल का प्रदर्शन किया जिससे पहले व दूसरे क्वाटर में कोई गोल नहीं हो सका।

बालक स्कूल हाॅकी लीगः जयपुरिया स्कूल को 3-2 से दी मात

तीसरे क्वाटर में दोनों ही टीमों ने आक्रामक रवैया अपनाया और लामार्टिनियर काॅलेज से आशीष पाण्डेय ने 16वें मिनट में शुरूआती गोल दागा। जवाब में जयपुरिया ने पलटवार किया और दीपांशु प्रसाद ने 35वें मिनट में मैदानी गोल करते हुए मैच में 1-1 से बराबरी की। इसके दो मिनट बाद दीपांशु प्रसाद ने 37वें मिनट में मिले पेनाल्टी कार्नर पर गोल दागकर टीम को बढ़त दिलाई। फिर लामार्टिनियर काॅलेज ने रणनीति बनाई और टीम से अशीर ने 44वें मिनट में गोल दागकर  टीम को 2-2 से बराबरी दिला दी। चौथे क्वाटर में अशीर ने 50वें मिनट में गोल दागकर टीम को 3-2 से बढ़त दिला दी। अंत में लामार्टिनियर काॅलेज ने 3-2 से मैच जीतते हुए खिताब जीत लिया। समापन समारोह में मुख्य अतिथि अनिल बाजपेयी (विशेष सचिव, यूपी सरकार) और सुश्री ललिता प्रदीप (संयुक्त सचिव, शिक्षा विभाग) ने पुरस्कार वितरित किए।

Related Articles

Back to top button