Realme के 2 दमदार स्मार्टफोन हुए भारत में लॉन्च, कीमत 9,999 रुपये से शुरु
चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी रियलमी ने एक्स2 प्रो (Realme X2 Pro) और 5एस (Realme 5s) को भारत में लॉन्च कर दिया है। यूजर्स को इन दोनों फोन में दमदार बैटरी, शानदार डिस्प्ले और प्रोसेसर मिलेगा। कंपनी ने इससे पहले रियलमी 5 और रियलमी 5 प्रो को भारतीय बाजार में उतारा था। एक्स2 प्रो 26 नवंबर और 5एस 29 नवंबर से सेल के लिए उपलब्ध होंगे। फोन में स्क्रीन की प्रोटेक्शन के लिए गोरिल्ला ग्लास 5 का सपोर्ट भी दिया गया है। लॉन्चिंग इवेंट के दौरान रियलमी ने रियलमी एक्स2 प्रो की तुलना आईफोन 11 प्रो, सैमसंग गैलेक्सी नोट 10 प्लस और वनप्लस 7टी के साथ की। तो आइए जानते हैं रियलमी एक्स2 प्रो और रियलमी 5एस की कीमत और स्पेसिफिकेशन…
Realme X2 Pro और Realme 5S की कीमत
रियलमी एक्स2 प्रो के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 29,999 रुपये और 12 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 34,999 रुपये है। वहीं Realme X2 Pro के मास्टर एडिशन की कीमत 34,999 रुपये है और इसकी सेल क्रिसमस के मौके पर होगी। रियलमी 5एस के 4 जीबी रैम +64 जीबी इंटरनल स्टोरेज की कीमत 9,999 रुपये और 4 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 10,999 रुपये है।
रियलमी एक्स2 प्रो की स्पेसिफिकेशन
कंपनी ने इस फोन में 6.5 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया है, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz का है। साथ ही बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए यूजर्स को इस फोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्लस चिपसेट मिलेगा। साथ ही बेहतर साउंड के लिए इस फोन में डॉल्बी एटमॉस का सपोर्ट दिया गया है। इसके अलावा यह फोन एंड्रॉयड पाई 9.0 और कलर ओएस 6.1 पर काम करेगा।
रियलमी एक्स2 प्रो का कैमरा
इस फोन में यूजर्स को क्वॉड कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें पहला लेंस 64 मेगापिक्सल का सैमसंग का जीडब्ल्यू 1 सेंसर, दूसरा 13 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस, तीसरा 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस और चौथा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है। साथ ही यूजर्स 16 मेगापिक्सल वाले फ्रंट कैमरा से शानदार सेल्फी क्लिक कर सकेंगे।
रियलमी एक्स2 प्रो बैटरी और कनेक्टिविटी
कनेक्टिविटी के लिहाज से कंपनी ने इस फोन में 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस और यूएसबी पोर्ट टाइप-सी जैसे फीचर्स दिए हैं। साथ ही यूजर्स को 4,000 एमएएच की बैटरी मिलेगी, जो 50 वॉट की सुपर फास्ट चार्जिंग फीचर से लैस है। कंपनी ने फास्ट को लेकर कहा है कि महज 35 मिनट में रियलमी एक्स2 प्रो की बैटरी फुल हो जाएगी।
रियलमी 5एस की स्पेसिफिकेशन
यूजर्स को इस फोन में 6.5 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले मिलेगा, जिसका रिजॉल्यूशन 720 x 1600 पिक्सल है। साथ ही बेहतर परफॉर्मेंस के लिए स्नैपड्रैगन 665 चिपसेट दिया गया है, जिसकी स्पीड Hz है। इसके अलावा कंपनी ने इस फोन की स्क्रीन की सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्लस दिया है।
रियलमी 5एस का कैमरा
कंपनी ने इस फोन में क्वॉड कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी आईसोसेल सेंसर, आठ मेगापिक्सल का वाइंड एंगल लेंस, दो मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और दो मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट कैमरा है। साथ यूजर्स को इस फोन के फ्रंट में 13 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलेगा।
रियलमी 5एस की कनेक्टिविटी और बैटरी
कनेक्टिविटी के लिहाज से कंपनी ने इस फोन में 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस और यूएसबी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए हैं। साथ ही यूजर्स को इस फोन में 5,000 एमएएच की बैटरी मिलेगी।