लखनऊ। लखनऊ मंडल और लखनऊ स्पोर्ट्स काॅलेज की टीम ने राज्य स्तरीय सब जूनियर बालक हाॅकी प्रतियोगिता के पहले दिन अपने-अपने मैचों में शानदार जीत से शुरूआत की। क्षेत्रीय खेल कार्यालय, लखनऊ एवं यूपी हाकी के समन्वय द्वारा पद्मश्री मो.शाहिद सिंथेटिक हाकी स्टेडियम, विजयंतखण्ड, गोमतीनगर में शुरू हुई इस चैंपियनशिप में लखनऊ ने चित्रकूट धाम बांदा की टीम को 10-0 से हराया। यह मैच पूरी तरह से एकतरफा रहा। लखनऊ से अब्दुल कादिर ने छठें मिनट में पहला गोल दागा।
इसके बाद तो लखनऊ के फारवर्डो ने लगातार गोल दागते हुए दूसरे क्वाटर में तीन व तीसरे में 5 गोल किए । इसके बाद किशन यादव (11वां, 15वां, 28वां मिनट) ने तीन गोेल किए। दीपू रावत (24वां, 29वां मिनट) व शफत अली (30, 31वां मिनट) ने दो-दो गोल दागे। राज भास्कर (12वां मिनट) व विशाल कुमार (33वां मिनट, पेनाल्टी कार्नर) ने एक-एक गोल किया।
लखनऊ स्पोर्ट्स काॅलेज ने भी गोरखपुर के खिलाफ 9-0 से एकतरफा जीत दर्ज की। काॅलेज की ओर से पहले, दूसरे व तीसरे क्वाटर में दो-दो व चैथे क्वाटर में 3 गोल हुए। अंकित प्रजापति (तीसरा व 12वां मिनट-मैदानी गोल, 23वां मिनट-पेनाल्टी कार्नर) ने तीन गोल किए। उनका साथ देते हुए जैद खान (10वां, 40वां मिनट) व आकाश पाल (21वां, 39वां मिनट) ने दो-दो गोल किए। राजन गुप्ता (18वां मिनट) व मनोज यादव (39वां मिनट, पेनाल्टी कार्नर) ने एक-एक गोल दागा।
आज खेले गए अन्य मैचों में प्रयागराज मंडल ने झांसी मंडल को 2-1 से, मेरठ मंडल ने अलीगढ़ मंडल को 7-0 से, स्पोर्ट्स कालेज सैफई ने मेरठ मंडल को 10-0 से, अयोध्या मंडल ने झाॅसी मंडल को 4-0 से और वाराणसी हास्टल ने चित्रकूटधाम बांदा को 8-0 से हराया। इससे पहले उद्घाटन सुरेश श्रीवास्तव (विधायक, लखनऊ पश्चिम) ने किया। इस अवसर पर अन्नू मिश्रा (नगर उपाध्यक्ष, भाजपा), श्रीमती निशा मिश्रा (पूर्व आरएससओ), मेराज साजिद (आइकोनिक ओलम्पिक गेम्स अकादमी) भी मौजूद थे। अन्त में क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी जितेन्द्र यादव ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
आज के मैचः-
मिर्जापुर बनाम बरेली (सुबह 8 बजे), वाराणसी बनाम आगरा (सुबह 9 बजे), अयोध्या बनाम प्रयागराज (सुबह 10 बजे), रामपुर हास्टल बनाम कानपुर (सुबह 11 बजे), बस्ती बनाम मुरादाबाद (दोपहर 12 बजे), आगरा बनाम आजमगढ़ (दोपहर 1 बजे), मिर्जापुर बनाम सैफई हास्टल (दोपहर 2 बजे)।