अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में धमाका
दस्तक टाइम्स/एजेंसी
काबुल : काबुल शहर में आज एक शक्तिशाली बम विस्फोट हुआ। जानकारी के मुताबिक एक विदेशी बलों के काफिले को निशाना बनाया गया था। पुलिस के एक प्रवक्ता ने एएफपी से विस्फोट की पुष्टि की है । शहर के जोई शीर एरिया में विदेशियों के काफिले को निशाना बना कर सुसाइड अटैक किया गया। हमले में नाटो सैनिकों के मारे जाने की खबर है। हालांकि, ऑफिशियल कन्फर्मेशन नहीं हुआ है। हमला सुबह 9.30 बजे हुआ। हमला उस वक्त हुआ जब वहां से नॉटो ट्रूप गुजर रहा था। हमला बेहद बिजी माने जाने वाले मार्केट एरिया में हुआ। बताया जा रहा है कि इस हमले को लेकर अमेरिका ने पहले ही अलर्ट जारी किया था। काबुल में यूएस अंबेसी से अमेरिकी नागरिकों के लिए इमरजेंसी मैसेज में कहा गया था कि अक्टूबर के शुरुआती दिनों में हमले हो सकते हैं। इसके बाद दस अक्टूबर को अलर्ट जारी करके कहा गया कि काबुल सिटी और काबुल प्रांत में 12 अक्टूबर को हमले हो सकते हैं।