अपने मूलांक से जानिए कौन- सा अंक और कौन सा दिन है आपके लिए शुभ
अंको का खेल जीवन के हर एक पहलू को प्रभावित करता है। दुनिया में सभी संख्याएं का गणित 0,1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8 और 9 से मिलकर तैयार होता है। ज्योतिषशास्त्र की कई विधाओं में से एक विधा अंक ज्योतिष भी है। जिसमें 1 से लेकर 9 अंकों की ज्योतिषी गणना की जाती है। आइए जानते हैं अंक ज्योतिष के अनुसार आपके लिए कौन सा ग्रह, वार और अंक आपके लिए शुभ है।
अपना शुभ अंक कैसे मालूम करें
अंक ज्योतिष में ज्योतिषीय गणना के लिए उस व्यक्ति का शुभ अंक का पता होना आवश्यक होता है। किसी व्यक्ति के शुभ अंक का पता उसके जन्मतिथि के अनुसार लगाया जाता है। जिस तिथि को जन्म हुआ हो उसके अंकों का योग ही मूलांक है जबकि जन्म तिथि, जन्म माह एवं जन्म वर्ष का कुल योग भाग्यांक कहलाता है।
उदाहरण
मान लिजिए आपकी जन्मतिथि 01/07/1981 है तो आपका मूलांक 1 ( जन्म तिथि 01 अंको का योग 0+1=1) है और आपका भाग्यांक 0+1+0+7+1+9+8+1=27=9 यानि आपका भाग्यांक 9 है। इसी प्रकार यदि जन्मतिथि दो अंकों की है यानि 11 है तो आपका मूलांक 1+1=2 होगा।
अंक और उनके स्वामी ग्रह
ज्योतिष में 9 प्रमुख ग्रहों का वर्णन है। इस प्रकार 1 से लेकर 9 अंकों के स्वामी अलग-अलग ग्रह माने जाते हैं।
1 अंक के स्वामी – 1 अंक के स्वामी सूर्य ग्रह हैं। जिन जातकों का जन्म 01, 10, 19 या 28 तारीख को हुआ है उनका मूलांक 1 होता है एवं इनके मूलांक स्वामी सूर्य हैं।
2 अंक के स्वामी – ज्योतिष के अनुसार 2 अंक के स्वामी चंद्रमा हैं। ऐसे में जिन लोगों का जन्म 02, 11, 20 या 29 तिथि को हुआ है उनका मूलांक 2 होता है इसके अनुसार आपके स्वामी चंद्रमा हैं।
3 अंक के स्वामी – 3 अंक के स्वामी देवगुरु ग्रह बृहस्पति हैं। जिन लोगों का जन्म 03, 12, 21 या 30 तारीख को हुआ उनका मूलांक 3 है और इनके मूलांक स्वामी बृहस्पति हैं।
4 अंक के स्वामी –4 अंक के स्वामी राहु माने गए हैं। जिन जातकों का जन्म 04, 13, 22 या 31 तारीख को हुआ हो उनका मूलांक 4 होता है इनके मूलांक का स्वामी राहू है।
5 अंक के स्वामी – 5 अंक का स्वामी ग्रह बुध है। जो जातक 05, 14 या 23 तारीख को जन्मे हैं उनका मूलांक 5 होगा।
6 अंक के स्वामी – 6 अंक के स्वामी शुक्र माने जाते हैं। 06, 15 और 24 तारीख को जन्में जातकों का मूलांक 6 होता है।
7 अंक के स्वामी –7 अंक के स्वामी केतु माने जाते हैं। 07, 16 एवं 25 तारीख को जन्में जातकों का मूलांक 7 है ।
8 अंक के स्वामी – 8 अंक शनिदेव का अंक है। जो 8, 17 या 26 तारीख को जन्में हैं उनका मूलांक 8 बनता है।
9 अंक के स्वामी – 9 अंक के स्वामी मंगल माने जाते हैं। जिन जातकों का जन्म 09, 18 या 27 तारीख को हुआ हो उनका मूलांक 9 है।
मूलांक व भाग्यांक के अनुसार शुभ दिन
अंक 1 के लिए शुभ दिन- रविवार
अंक 2 के लिए शुभ दिन- सोमवार
अंक 3 के लिए शुभ दिन- गुरुवार
अंक 4 के लिए शुभ दिन- शनिवार
अंक 5 के लिए शुभ दिन- बुधवार
अंक 6 के लिए शुभ दिन- शुक्रवार
अंक 7 के लिए शुभ दिन- रविवार
अंक 8 के लिए शुभ दिन- शनिवार
अंक 9 लिए शुभ दिन- मंगलवार