लखनऊ। गौरव रावत (55 रन, 42 गेंद, 6 चैके, 3 छक्के) के अर्धशतक व मैन ऑफ़ द मैच आदर्श तिवारी (चार विकेट) की गेंदबाजी से पत्रकारपुरम इलेवन ने प्रथम मसीउद्दीन स्मारक टी20 कारपोरेट क्रिकेट टूर्नामेंट में नदीम अकादमी को 30 रन से हराया।
माइक्रोलिट जिमखाना स्टेडियम पर पत्रकारपुरम इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए गौरव रावत (55) व शिवम यादव (24) की पारियों से निर्धारित ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 140 रन बनाए। नदीम अकादमी से नदीम खान ने दो विकेट चटकाए। जवाब में नदीम अकादमी लक्ष्य का पीछा करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 110 रन ही बना सका। शिवांश (36) व सुंदरम (30) ही टिक कर खेल सके। पत्रकारपुरम इलेवन से आदर्श तिवारी ने चार ओवर में एक मेडन के साथ 9 रन देकर चार विकेट झटके।
गियर क्लब ने एलआरसी को पांच विकेट से हराया
इसी मैदान पर दूसरे मैच में मैन आफ द मैच जितेंद्र कुमार (30) की उपयोगी पारी से गियर क्लब ने एलआरसी को पांच विकेट से मात दी। एलआरसी ने जमाल काजिम (65 रन, 53 गेंद, 9 चौके, 3 छक्के) के अर्धशतक से निर्धारित ओवर में नौ विकेट गंवाकर 124 रन बनाए। रविकांत शर्मा व राज पाण्डेय को दो-दो विकेट मिले। जवाब में गियर क्लब ने जितेंद्र (30), अमन त्रिपाठी (23) व राज सोनकर (22) की पारियों से पांच विकेट के नुकसान पर 127 रन बनाकर मैच जीत लिया। एलआरसी से सुहैल खान ने दो विकेट चटकाए।