AUSvsPAK: बैन के बाद और जयादा फॉम में दिखे वॉर्नर, जड़ दिया टेस्ट करियर का 22वां शतक
ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच ब्रिसबेन में खेले जा रहे पहले टेस्ट के दूसरे दिन का खेल खत्म हो चुका है। पाकिस्तान की पहली पारी 240 के जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक एक विकेट के नुकसान पर 312 रन बना लिए हैं। डेविड वॉर्नर 151* और मार्कस लाबूछाने 55* रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। बैन के बाद वॉर्नर और खूंखार नजर आ रहे हैं। पहले उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन किया था। पाकिस्तान के खिलाफ वह टी-20 में मैन ऑफ द सीरीज रहे थे। इसके बाद टेस्ट में भी उनका कमाल का फॉर्म जारी है। बैन के बाद उनका यह पहला टेस्ट शतक है। टेस्ट क्रिकेट के करियर में उनका यह 22वां शतक है। उन्होंने 180 गेंदों में उन्होंने एक रन के साथ अपना शतक पूरा किया।
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया मिशेल स्टार्क (4/52) और पैट कमिंस (3/60) की उम्दा गेंदबाजी की बदौलत पहले टेस्ट के पहले दिन पाकिस्तान की पारी 86.2 ओवर में 240 रन पर समेट दी थी। एक समय पाकिस्तान का स्कोर बिना किसी नुकसान के 75 रन था जो चार विकेट पर 78 और फिर पांच विकेट पर 94 रन हो गया था। पाक की ओर से असद शफीक ने सर्वाधिक 76, अजहर अली 39, मोहम्मद रिजवान 37, यासिर शाह 26 और शान मसूद ने 27 रन बनाए।