लखनऊ। बीएसएनवी कॉलेज और सेंट जोसेफ स्कूल ने 16वीं कर्नल एसएन मिश्र स्मारक अंतर काॅलेज क्रिकेट टूर्नामेंट में शुक्रवार को हुए नाकआउट मैच जीतकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। आर्यावर्त मैदान पर बीएसएनवी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मैन ऑफ द मैच भारत (55) के अर्धशतक से जयपुरिया स्कूल को 53 रन से हराया। बीएसएनवी ने निर्धारित ओवर में सभी विकेट गंवाकर 131 रन बनाए। जयपुरिया स्कूल से श्रेष्ठ ने तीन विकेट झटके। जवाब में जयपुरिया लक्ष्य का पीछा करते हुए 17.4 ओवर में 78 रन ही बना सका। अमन शुक्ला ने सर्वाधिक 30 रन बनाए। बीएसएनवी से नितिन सिंह, प्रभनूर सिंह, आलोक कुमार व रोहित ने दो-दो विकेट चटकाए।
आर्यावर्त मैदान पर दिन के दूसरे मैच में सेंट जोेसेफ स्कूल ने मैन ऑफ़ द मैच अखिलेश दास (नाबाद 41 रन, 48 गेंद, 7 चौके) व आकाश यादव (नाबाद 32 रन, 9 गेंद, 4 चौके, दो छक्के) की पारी से डैब्बल काॅलेज को आठ विकेट से हराया। डैब्बल काॅलेज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट पर 113 रन बनाए। शुभांषु ने सर्वाधिक 22 रन बनाए। सेंट जोसेफ स्कूल से अंकित सिंह व अभिषेक यादव ने दो-दो विकेट चवटकाए। जवाब में सेंट जोसेफ ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 12.5 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर पर 115 रन बनाकर मैच जीत लिया।