स्पोर्ट्स

तीन दिवसीय भारत दौरे पर पहुंचे महान फुटबालर पेले

pele-1437461219दस्तक टाइम्स/एजेंसी दिल्ली(11 अक्टूबर):  कोलकाता। फुटबॉल के महानतम खिलाड़ी पेले अपने तीन दिवसीय दौरे के तहत रविवार को यहां पहुंच गए। 38 वर्षों के लंबे अंतराल के बाद ‘ब्लैक पर्ल’ के नाम से मशहूर ने दूसरी बार यहां कदम रखा है। 
 
पेले के कोलकाता आगमन को लेकर फुटबॉल के लिये दीवानगी वाले इस शहर के लोगों का उत्साह चरम पर था। उनके आगमन के साथ ही फुटबॉल प्रेमियों में गजब का उत्साह देखने को मिला और लोग उनकी एक नजर पाने को बेताब दिखे। 
 
सूत्रों के अनुसार पेले सुबह आठ बजकर तीस मिनट पर दमदम हवाई अड्डे पहुंचे। अपने व्यस्त कार्यक्रम में सुबह ग्यारह बजकर तीस मिनट पर वह ताज बंगाल होटल में मीडिया से मुखातिब होंगे। 
शाम को पेले नेताजी इंडोर स्टेडियम में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और सीएबी के अध्यक्ष सौरव गांगुली के साथ एक कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी व संगीतकार एआर रहमान भी मौजूद रहेंगे। 
 
कार्यक्रम के दौरान वह 1977 की मोहन बगान टीम को सम्मानित करेंगे, जिनसे उनकी टीम कोस्मोस के खिलाफ इडेन गार्डेंस स्टेडियम में प्रदर्शनी फुटबॉल मैच खेला था। 
 
13 अक्टूबर को फुटबॉल सम्राट साल्टलेक स्टेडियम में एटलेटिको डी कोलकाता के पहले होम मैच के दौरान मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित होंगे। इसके बाद दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे। 
 

 

Related Articles

Back to top button