टी-10 लीग में युवराज सिंह की मराठा अरेबिंयस ने किया धमाल, जीता खिताब
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2019/11/yuvraj-3.jpg)
अबुधाबी में खेली गई टी-10 लीग का खिताब युवराज सिंह की टीम मराठा अरेबिंयस ने अपने नाम कर लिया। सलामी बल्लेबाज चाडविक वाल्टन (51) और कप्तान ड्वेन ब्रावो (2/16) की धारदार गेंदबाजी की बदलौत अरेबियंस टीम ने फाइनल में डेक्कन ग्लेडियटर्स को आठ विकेट से मात दी। पहले बल्लेबाजी करने उतरी शेन वॉटसन की कप्तानी वाली ग्लेडियटर्स ने 10 ओवर में आठ विकेट पर 87 रन बनाए। इस लक्ष्य को अरेबियंस ने सिर्फ दो विकेट गंवाकर 7.2 ओवर में ही हासिल कर टी-10 लीग की चैंपियन बन गई।
खिताबी मुकाबले में मराठा अरेबियंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। डेक्कन ग्लेडिएटर्स टीम की शुरुआत खराब रही और 4.5 ओवर में टीम टॉप के चार विकेट महज 34 रन पर गिर गए। कप्तान शेन वॉटसन (1) पहले ही ओवर में आउट हो गए। डैन लॉरेंस और कायरन पोलार्ड भी नहीं चल पाए। पोलार्ड को कसुन रजीता और लॉरेंस को ड्वेन ब्रावो ने आउट किया। भनुका राजपक्षा (23) और आसिफ खान (25) ने लॉअर मिडिल ऑर्डर में कुछ बड़े शॉट लगाकर टीम को 87 रन सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।
लक्ष्य का पीछा करते हुए अरेबियंस को क्रिस लिन और चाडविक वाल्टन (नाबाद 51) ने बेहतरीन शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 3.5 ओवर में ही 56 रन जोड़े लीन ने 10 गेंद में दो छक्के की मदद से 16 रन बनाए। दूसरे छोर से वाल्टन ने भी करारे प्रहार किए और ग्लेडियटर्स की उम्मीद को तोड़ दिया।
चाडविक वाल्टन ने आठवें ओवर में छक्का लगाकर टीम को जीत दिलाई। चाडविक वाल्टन को उनकी नाबाद अर्धशतकीय पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।