लखनऊस्पोर्ट्स

सूरज कुमार ने जीती संविधान दिवस पांच किमी पुरुष साईकिल रेस

लखनऊ। सूरज कुमार ने क्षेत्रीय खेल कार्यालय लखनऊ के तत्वावधान में आईकोनिक ओलंपिक गेम्स अकादमी के समन्वय से संविधान दिवस के अवसर पर आयोजित पांच किमी पुरुष  साईकिल रेस में अर्जित सिंह को पछाड़ते हुए पहला स्थान प्राप्त किया।
चौक स्टेडियम लखनऊ से शुरू होकर केडीसिंह बाबू स्टेडियम के मुख्य गेट पर समाप्त हुई इस रेस में कुल 55 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था। समापन व पुरस्कार वितरण समारोह में जितेन्द्र यादव (क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी लखनऊ) एवं मेराज साजिद (निदेशक, आईकोनिक ओलंपिक गेम्स अकादमी) ने पुरस्कार वितरित किए।

पुरस्कार वितरण के बाद केडीसिंह बाबू स्टेडियम के समस्त अधिकार, विभागीय, अंशकालिक प्रशिक्षक, खिलाड़ियों व कार्यालय के कर्मचारियों ने संविधान की प्रस्तावना की शपथ ली। इससे पहले रेस को संजीव कुमार सिंह (उपक्रीड़ाधिकारी) ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। रेस में सूरज कुमार पहले, अर्जित सिंह दूसरे, संतोष जायसवाल तीसरे स्थान पर रहे। इसी के साथ हरिकिशन चौथे, विजय कुमार मौर्य पांचवें, सुयष श्रीवास्तव छठें, संतोष सिंह सातवें व गोवर्धन सिंह आठवें स्थान पर रहे।

Related Articles

Back to top button