लखनऊ। रासफिल अकादमी एवं एसआर ग्लोबल स्कूल ने आईजीएसएस क्रिकेट ट्रॉफी में आज खेले सेमीफाइनल में जीत के साथ फाइनल में खिताबी भिड़ंत सुनिश्चित की। एनआर स्टेडियम पर पहले सेमीफाइनल में रासफिल अकादमी ने मैन ऑफ़ मैच विनय (38 रन, दो विकेट) के हरफनमौला प्रदर्शन से मान्टफोर्ट काॅलेज को 10 रन से हराया।
रासफिल अकादमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए विनय (38) व अनस (23) की पारी से निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट गंवाकर 107 रन बनाए। मान्टफोर्ट से शिवम व आशुतोष ने दो-दो विकेट चटकाए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए मान्टफोर्ट निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 93 रन ही बना सका। अर्पित (35) व लक्ष्य (28) ने पूरी कोशिश की लेकिन टीम की हार को टाल न सके। रासफिल अकादमी से अनस ने तीन जबकि विनय ने दो विकेट चटकाए।
दूसरे सेमीफाइनल में एसआर ग्लोबल ने मैन ऑफ़ द मैच अर्पित (36 रन तीन विकेट) के हरफमौला प्रदर्शन से सेंट फेडलिस को छह विकेट से हराया। सेंट फेडलिस पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट के नुकसान पर 88 रन बनाए। अथर्व (22) व साद (17) ही टिक सके। एसआर ग्लोबल से अर्पित ने तीन व विनय ने दो विकेट चटकाए। जवाब में एसआर ग्लोबल ने अर्पित (36), वैभव (21) की पारियों से 15 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 89 रन बनाकर मैच जीत लिया। सेंट फेडलिस से अथर्व व विनय ने दो-दो विकेट चटकाए।
फाइनल कल एनआर स्टेडियम पर रासफिल अकादमी व एसआर ग्लोबल स्कूल के मध्य होगा।