टॉप न्यूज़फीचर्डराजनीति

गोडसे की तारीफ पर साध्वी प्रज्ञा पर कार्रवाई, रक्षा सलाहकार समिति से हटाईं गई

नई दिल्ली । भोपाल से लोकसभा सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर आए दिन अपने बयानों की वजह से चर्चा में रहती हैं। वे लोकसभा में बुधवार को बहस के दौरान एक बार फिर चर्चा में हैं। उनके द्वारा नाथूराम गोडसे को देशभक्त कहा गया। साध्वी प्रज्ञा के इस बयान के बाद से ही उनकी सोशल मीडिया पर आलोचना हो रही है। विपक्ष के कई दिग्गज नेताओं ने उनके इस आपत्तिजनक बयान पर निशाना साधा है। हालांकि, साध्वी प्रज्ञा ने गोडसे को देशभक्त कहकर बचाव करने के विवाद पर सफाई भी दी, लेकिन उनपर अब कार्रवाई पार्टी की तरफ से कर दी गई है।

निंदनीय है साध्वी प्रज्ञा का बयान

भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने संसद में कल उनका बयान निंदनीय बताया है। उन्होंने कहा कि भाजपा कभी भी इस तरह के बयान या विचारधारा का समर्थन नहीं करती है। नड्डा बोले- हमने तय किया है कि प्रज्ञा सिंह ठाकुर को रक्षा सलाहकार समिति से हटा दिया जाएगा और इस सत्र में उन्हें संसदीय दल की बैठकों में भाग लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

Related Articles

Back to top button