यूपी: ग्रीनपार्क से कुछ दूरी पर बम की सूचना से मचा हड़कंप
रविवार को भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले एक दिवसीय क्रिकेट मैच के चलते पुलिस और प्रशासनिक अफसरों में खलबली मच गई। बता दें कि जेड सक्वायर मॉल ग्रीन पार्क से कुछ ही दूरी पर है। कुछ ही देर में बम निरोधी दस्ता, डॉग स्क्वायड और एंटी सेबोटॉज टीम वहां पहुंची पूरे मॉल के चप्पे-चप्पे की तलाशी ली लेकिन कोई आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिली।
आई नॉक्स के बुकिंग बॉक्स में एक महिला कर्मचारी ने फोन रिसीव किया। उसने पूछा कहा फोन किया है पता है, बोला हां जेड स्क्वायर के आई नॉक्स में। फोन कटने के बाद महिला कर्मी ने फौरन अफसरों को इसकी जानकारी दी।
इसके बाद डॉयल 100 की सूचना पर कोतवाली सीओ ओपी सिंह, इंस्पेक्टर हरीराम वर्मा टीम के साथ वहां पहुंच गए। आई नॉक्स के चारों हॉल खाली कराए।
इस पर लोगों में अनहोनी की आशंका के चलत अफरा-तफरी मच गई। अफसरों ने क्रिकेट मैच के मद्देनजर चेकिंग कराए जाने की बात कहकर स्थिति को संभाला ली। इंस्पेक्टर का कहना था धमकी का फोन करने वाले शख्स का पता लगाया जा रहा है।