ज्ञान भंडार

उधमपुर में जिंदा जलाए गए युवक हवाई जहाज से दिल्ली भेजा गया

दस्तक टाइम्स/एजेंसी माले/नई दिल्ली। उधमपुर में बीती रात कश्मीर के नंबर वाले ट्रक में आग लगाने के बाद कंडक्टर और सह चालक को जिंदा जलाने की सनसनीखेज वारदात से हड़कंप मच गया है।
 शनिवार को विधानसभा और विधान परिषद में इस मुद्दे पर जबरदस्त हंगामे के बाद दोनों सदनों में विपक्ष ने वाक आउट कर दिया। पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है।jammu-assembly-56167ea31b27f_exlstआधा दर्जन से अधिक लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। हमले में जले कंडक्टर और सह चालक जाहिद (19) और शौकत अहमद (35) की हालत गंभीर होने पर उन्हें देर एयर एंबुलेंस से दिल्ली स्थित सफदर जंग अस्पताल में भेजा गया है।

इनमें ट्रक के 35 वर्षीय कंडक्टर जाहिद (निवासी अनंतनाग) के 70 फीसदी तक झुलसने से उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। जबकि सहायक चालक शौकत लगभग 40 फीसदी झुलसा है।

जीएमसी के अधीक्षक डॉ. रविंद्र रतनपाल ने इसकी पुष्टि की। उधमपुर कांड के विरोध में विधानसभा तथा विधान परिषद में विपक्ष ने कश्मीर के ट्रक पर हमले के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं को जिम्मेदार ठहराया। इसको लेकर नेकां नेता और भाजपा मंत्री के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई।

सरकार ने सदन को आश्वस्त किया कि घटना की निष्पक्ष जांच कराई जा रही है। जो कोई भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। सरकार के जवाब से नाखुश विपक्ष ने वाकआउट किया। विधानसभा में कांग्रेस के अब्दुल मजीद लारमी ने यह मुद्दा उठाया।

इसका अली मोहम्मद सागर तथा मोहम्मद अकबर लोन ने समर्थन किया। सदस्यों ने इस मामले को लेकर हंगामा करना शुरू कर दिया तो सरकार की ओर से हार्टिकल्चर, हज एवं औकाफ मंत्री अब्दुल रहमान वीरी ने कहा कि यह गंभीर मामला है। ट्रक पर हमले में घायलों को इलाज के लिए जम्मू भेजा गया है। इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

उन्होंने घटना की निंदा करते हुए कहा कि जांच जारी है। सदन को उन्होंने आश्वस्त किया कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। अली मोहम्मद सागर ने सरकार के जवाब पर आपत्ति जताई, साथ ही भाजपा सदस्यों की ओर इशारा कर कहा कि आग लगाना चाहते हो क्या। इस पर समाज कल्याण मंत्री बाली भगत ने आपत्ति जताई।

दोनों के बीच तीखी बहस भी हुई। इसके बाद नेकां, कांग्रेस के सदस्यों के अलावा एमवाई तारिगामी, मोहम्मद हकीम यासिन ने वाकआउट कर दिया। इसी दौरान निर्दलीय विधायक इंजीनियर रशीद ने भी हंगामा शुरू कर दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि मुफ्ती साहब विश्वसनीय सदन की बात करते हैं, लेकिन अफजल गुरु का क्या हुआ।

उल्लेखनीय है कि बीती रात श्रीनगर-जम्मू हाईवे पर हमलावरों ने शिव नगर के पास घाटी जा रहे ट्रकों पर पथराव किया और तेल डालकर एक ट्रक जलाने का प्रयास किया। ट्रक में सवार चालक और सह चालकों पर पेट्रोल बम फेंका। बताया जा रहा है कि उन पर एसिड भी फेंका गया। हमलावरों ने पुलिस पर भी पथराव किया। एक कांस्टेबल नरेंद्र सिंह घायल हो गया।

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ दो लोगों के हत्या के प्रयास, पथराव करने, उपद्रव मचाने, धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने और अन्य धाराओं के तहत बाल बहादुर, संतूर सिंह, सुमित सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया। घटना के अनुसार शुक्रवार देर रात को शिवनगर क्षेत्र में अचानक कुछ युवा हाईवे पर आ गए। उन्होंने घाटी के नंबर वाले ट्रकों पर पथराव किया।

पथराव के दौरान कोयला लेकर घाटी जा रहे एक ट्रक पर पत्थर मारे। ट्रक चालक का संतुलन बिगड़ गया और वह एक दीवार के साथ जा टकराया। हमला करने वालों ने ट्रक चालकों से उनका नाम पूछा। ट्रक में केरोसिन और पेट्रोल डालकर अंदर से उसे जलाने का प्रयास किया। एसपी मोहन लाल कैथ के अनुसार घटना के बाद ट्रक को थाने लाया। पुलिस ने 307 368, 435, 127, 336, 337, 137, 147, 148, 149 आरपीसी के तहत मामला दर्ज किया है।

पुलिस ने नौ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर चार को गिरफ्तार कर लिया है। इनकी तलाश में छापेमारी जारी है। पुलिस ने मुख्य आरोपी हरीश कटोच को भी देर शाम दबोच लिया। तीन लोग को वारदात के तुरंत बाद ही गिरफ्तार कर लिया था। एसएसपी सुलेमान के अनुसार शुक्रवार रात पौने बारह बजे घाटी जा रहे ट्रक जेके03डी-1142 पर कुछ युवकों ने पथराव कर दिया। प

थराव से बचने के लिए ट्रक चालक और सह चालक अनंतनाग के शौकत, जहूर अहमद, रमीज अहमद ने ट्रक को अंदर से बंद कर लिया। ट्रक को बैक किया तो वह पीछे दीवार से जा टकराया। पुलिस के मुताबिक मुख्य आरोपी ने एक बोतल में पेट्रोल डालकर ट्रक के अंदर फेंक दिया। इससे ड्राइवर सीट पर आग लग गई।

सीट पर आग को जाहिद, शौकत, रमीज ने बुझाने का प्रयास किया। इसी बीच पथराव से ट्रक के अगले शीशे टूट गए। एक युवक ने ट्रक से बाहर निकलने का प्रयास कर रहे लोगों पर एसिड फेंक दिया। सामने ही एक निजी होटल में सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ था।

इस कैमरे की फुटेज को सुबह हासिल किया गया। इसकी आईटी विशेषज्ञों द्वारा जांच की गई। इसमें कुल नौ लोग घटना को अंजाम देते दिखे। सुलेमान के मुताबिक अफवाहें फैलाने वालों के खिलाफ पीएसए लगाया जाएगा।

 

Related Articles

Back to top button