लखनऊ

सांस्कृतिक वार्षिक उत्सव में नन्हें-मुन्ने बच्चों ने बिखेरा जलवा

लखनऊ। फरीज एंड एल्वेस नर्सरी विद्यालय ने अपने सांस्कृतक वार्षिक उत्सव में स्कूली बच्चों का अपनी कलाप का प्रदर्शन करने का मौका दिया। रंग-बिरंगी पोशाक में बच्चे जैसे ही स्टेज पर पहुंचे वार्षिक उत्सव का माहौल तालियों की डगड़ाहट से और भी रंगीन हो गया। मौके पर मौजूद कार्यक्रम के मुख्य अतिथि यूपी ओलंपिक एसोसिएशन के सह संयुक्त सचिव व इंटरनेशनल ताइक्वाण्डो खिलाड़ी आनन्द पाण्डेय बच्चों के प्रदर्शन को देख कर दंग रह गये।
वार्षिक उत्सव में खास बात रही कि देशभर के राज्यों के नृत्य यहां बालवाड़ी के नन्हें बच्चों के द्वारा निभाये गये। कार्यक्रम की अतिथि डॉक्टर उर्वशी साहनी ने बच्चों के हौसले को उत्साहित किया और कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई । इस अवरसर पर कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि आनंद किशोर पांडेय ने वार्षिक कार्यक्रम में स्कूल की शिक्षिकाओं और खास कर बच्चों की प्रशंसा कर उन्हें बधाई दी। इस अवसर पर प्रधानाचार्या रेहाना अली ने कार्यक्रम को सफल बनाने वाली उज्ज्वला, गोडबोल, वहीना, नमिता,  जूही, अनीता, अंजू, तनु, पूनम की सराहना की

Related Articles

Back to top button