गौरव खन्ना ने पैरा बैडमिंटन को दी नई ऊंचाई, विकलांग दिवस पर हुए सम्मानित
लखनऊ। पैरा बैडमिंटन के अंतराष्ट्रीय कोच गौरव खन्ना, स्पेशल समर ओलंपिक में दो रजत और एक कांस्य पदक विजेता स्पेशल चाइल्ड इच्छा पटेल, आर्म रेसलिंग के विश्व चैंपियन सूर्य प्रताप व समेत सात हस्तियों को मंगलवार को विकलांग दिवस के अवसर इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित समारोह में राज्य पुरस्कार से सम्मानित किया गया। यह समारोह दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग की तरफ से आयोजित किया गया था। इस समारोह में प्रदेश सरकार के पिछड़ा वर्ग कल्याण व दिव्यांगजन विभाग मंत्री अनिल राजभर ने सम्मानित किया। लखनऊ के पूर्व बैडमिंटन प्लेयर गौरव खन्ना पैरा बैडमिंटन खिलाड़ियों को ट्रेनिंग देते हैं।
वह अरसे से भारतीय पैरा बैडमिंटन टीम के कोच और बैडमिंटन एसोसिएशन आफ इंडिया के तकनीकी पैनल में है। उनसे ट्रेनिंग ले चुके कई प्लेयर्स जैसे आईएएस अफसर सुहास एलवाई, पारुल चौधरी, मानसी जोशी, अबु हुबैदा व कई अन्य विश्व पैरा बैडमिटन चैंपियनशिप सहित कई अन्य टूर्नामेंटों में पदक जीत चुके है। इसी के साथ सम्मानित हुई इच्छा पटेल चेतना स्पेशल स्कूल की हैं। वह स्पेशल होते हुए भी सामान्य श्रेणी में वेटलिफ्टिंग और पावरलिफ्टिंग चैंपियन हैं। उन्होंने अबूधाबी में हुई विश्व समर स्पेशल ओलंपिक में दो रजत और एक कांस्य पदक जीते थे। इच्छा के पिता लक्ष्मण पुरस्कार विजेता ललित पटेल राष्ट्रीय स्तर के वेटलिफ्टर रहे हैं। डाक विभाग में कार्यरत ललित पटेल ही इच्छा के कोच हैं। वहीं दिव्यांग सूर्य प्रताप पैरा आर्म रेसलिंग के विश्व चैंपियन हैं। उन्होंने 2017 में हुई विश्व चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता था। इस बार होने वाली विश्व आर्म रेसलिंग चैंपियनशिप में भी वह हिस्सा लेंगे। वजीरहसन रोज. हजरतगंज में रहने वाले सूर्य प्रताप व्हीलचेयर पर बैठक खेलते हैं।
केडी सिंह बाबू स्टेडियम में हुआ क्रिकेट मैव व एथलेटिक्स मीट
इसी के साथ सौभाग्य फाउण्डेशन एवं डिफ्रेंटली ऐबल्ड फेडरेशन फार क्रिकेट (डीएएफसी) के संयुक्त तत्वावधान में ‘‘विश्व दिव्यांग दिवस’’ के अवसर पर केडी सिंह बाबू स्टेडियम में क्रिकेट मैच और एथलेटिक्स मीट हुई। इसमें पहले मैच में शकुंतला मिश्रा पुनर्वास विश्वविद्यालय की दिव्यांग महिला क्रिकेटर एवं दूसरे मैच में सौभाग्य ए ने जीत दर्ज की।
वहीं एथलेटिक्स मीट में अमन, जितेंद्र कुमार, पिनकेश, मो.इमरान, पूर्णिमा पाण्डेय, शबनूर और रूकमणी ने जीत दर्ज की। मुख्य अतिथि अजय त्यागी (सदस्य सचिव, यूपी राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण) ने पुरस्कार वितरित किए।
वंचितों की सेवा करना हमारा मकसद: प्रशांत अग्रवाल
नारायण सेवा संस्थान के अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल ने कहा, “अलग-अलग तरह से वंचितों के सामाजिक में कद को बढ़ाने के उद्देश्य से, हम न केवल कौशल विकास की ट्रेनिंग मुहैया करा रहे है साथ में उन्हें शिक्षित करके रोजगार को बढ़ावा देने के लिए अलग-अलग मंच प्रदान कर रहे हैं। ऐसे मंचों के जरिए, जैसे फैशन और टैलेंट शो, विभिन्न खेल कार्यक्रम आदि का आयोजन करके उनके आत्मविश्वास जगाने की कोशिश कर रहे हैं।