लखनऊ। मैन ऑफ़ द मैच मोहम्मद आफताब (पांच विकेट) की सटीक गेंदबाजी से नेशनल यंगस्टर ने तृतीय फूलमती ओम प्रकाश सक्सेना स्मारक क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच में इंटरनेशनल स्पोर्ट्स क्लब को आठ विकेट से हराया। केडी सिंह बाबू स्टेडियम में खेले गए इस मैच में इंटरनेशनल स्पोर्ट्स क्लब ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया।
हालांकि टीम आफताब (6 ओवर में एक मेडन के साथ 10 रन देकर पांच विकेट) और अंजनी तिवारी (चार ओवर में एक मेडन के साथ 16 रन देकर दो विकेट) की गेंदबाजी के आगे टिक नहीं सकी और निर्धारित 40 ओवर के मैच में 22 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 90 रन ही बना सकी। इंटरनेशनल स्पोर्ट्स क्लब से आशुतोष पाण्डेय (20) व आशुतोष (18) ही टिक कर खेल सके। जवाब में नेशनल यंगस्टर ने अमन विश्वकर्मा (नाबाद 39 रन, 28 गेंद, 7 चौके, एक छक्का), प्रतीक गुप्ता (नाबाद 33 रन, 68 गेंद, 5 चौके) व प्रांजल पाण्डेय (19) की पारियों से 22.1 ओवर में दो विकेट गंवाकर जीत के लिए आवश्यक रनों का लक्ष्य पा लिया।
लाइफ केयर को मुकुल व श्याम नारायण ने दिलाई जीत
चौक स्टेडियम में खेले गए मैच में लाइफ केयर ने मुकुल शर्मा (45) व मैन ऑफ़ द मैच श्याम नारायण (चार विकेट) की गेंदबाजी से गियर क्रिकेट क्लब को 75 रन से हराया। लाइफ केयर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मुकुल शर्मा (45 रन, 66 गेंद, 3 चौके), शुभम मिश्रा (नाबाद 28) व रोहित गुप्ता (27) की पारी से निर्धारित 40 ओवर मेें आठ विकेट गंवाकर 219 रन बनाए। गियर क्लब से सतेंद्र यादव ने आठ ओवर में 55 रन व विशाल यादव ने आठ ओवर में 30 रन देकर चार-चार विकेट चटकाए।
जवाब में गियर क्लब लक्ष्य का पीछा करते हुए 33.1 ओवर में 144 रन ही बना सका। राज सोनकर (33), श्याम कृष्णा (25) व कमल यादव (20) ने कोशिश की लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। लाइफ केयर से श्याम नारायण ने आठ ओवर में एक मेडन के साथ 35 रन देकर चार विकेट चटकाए। मनीष सिंह को दो विकेट मिले।