अन्तर्राष्ट्रीय

बिहार चुनाव को लेकर न्यूयॉर्क के टाइम्स स्कवायर पर हुई ‘लिट्टी पे चर्चा’

lpc-pc-11_144455211896_650x425_101115020435स्तक टाइम्स/एजेंसी: प्रवासी भारतीय समुदाय के कई सदस्यों ने महत्वपूर्ण बिहार चुनावों के बारे में चर्चा की और राज्य में आर्थिक एवं रोजगार परिदृश्य को बेहतर बनाने में भविष्य की सरकार को लेकर अपनी उम्मीदें जाहिर की.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘चाय पे चर्चा ’ की तरह और बिहार के एक लोकप्रिय व्यंजन के नाम पर ‘लिट्टी पे चर्चा’ में चुनाव के लिए प्रवासी भारतीय समुदाय के 200 से ज्यादा सदस्य कल न्यूयॉर्क के टाइम्स स्कवायर पर बातचीत के लिए साथ आए और राज्य के युवाओं को एक संदेश भेजा कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग करें. बिहार को लेकर बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, शिक्षा, गरीबी, प्रवास, स्वास्थ्य, विधि और व्यवस्था तथा कृषि जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुयी.

‘वोट फोर इंडिया’ के नेतृत्वकर्ता माणिक त्यागी ने कहा कि अमेरिका में रह रहे भारतीय बिहार की स्थिति और रोजगार की कमी पर चिंतित हैं. यहां तक कि सुरक्षा हालात और निवेश माहौल बेहतर हो तो युवा राज्य लौटने को इच्छुक हैं. प्रवासी भारतीय युवाओं के बड़े समूह ‘हायपैक’ के नेतृत्वकर्ता अनिल शर्मा ने बिहार में मानव संसाधन के सही इस्तेमाल नहीं होने पर चर्चा की.

चर्चा में हिस्सा लेने वाले अन्य भागीदारों ने कहा कि राज्य के भविष्य की प्रगति और आर्थिक विकास के लिए चुनाव बहुत महत्वपूर्ण है. इसी तरह के आयोजन समूचे अमेरिका में किये जा रहे हैं. राज्य में भाजपा नेतृत्व वाली सरकार के लिए अपना समर्थन देते हुए कुछ भागीदारों ने कहा कि बिहार को मोदी के नेतृत्व का फायदा उठाना चाहिए और आर्थिक विकास पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए.

 

Related Articles

Back to top button