बीबीडी ग्रुप के चेयरमैन विराज सागर का मनाया गया जन्मदिन
लखनऊ। बीबीडी ग्रुप के चेयरमैन, उपाध्यक्ष बैडमिन्टन एसोसिएशन आफ इण्डिया, यूपी बैडमिन्टन एसोसिएशन के चेयरमैन एवं भारतीय ओलम्पिक एसोसिएशन यूथ कमीशन (आईओए) के चेयरमैन विराज सागर दास जी का जन्मदिन आज उनके आवास विक्रमादित्य मार्ग, लखनऊ पर धूमधाम से मनाया गया. इस मौके पर बीबीडी ग्रुप की चेयरपर्सन डा.अलका दास गुप्ता की उपस्थिति में सैंकड़ों युवाओं ने उन्हें फूल एवं उपहार देकर बधाइयां दीं।
इस मौके पर खेल से जुड़े सैंकड़ों खेल प्रेमियों एवं खिलाड़ियों ने भी विराज सागर दास को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं. इस अवसर पर यूपी बैडमिंटन एसोसिएशन के पदाधिकारियों एवं बीबीडी यूनिवर्सिटी परिवार के सदस्यों ने भी शुभकामनाएं दी हैं. इस अवसर पर सर्वश्री अरूण गुप्ता, रेहान खान, सुबोध श्रीवास्तव, कैलाश पाण्डेय, नितिन शर्मा, सुशील दुबे, वन्दनाराज अवस्थी, प्रिया गुप्ता, शान बख्शी, उमा गुप्ता, अमित श्रीवास्तव त्यागी, अनिल शोभा, अचल मेहरोत्रा, राजीव बाजपेयी, कमल बाल्मीकि, अजय श्रीवास्तव सहित सैंकड़ों लोगों ने भी श्री विराज सागर दास को बधाई दी.