अन्तर्राष्ट्रीय
US: पाकिस्तानी दूतावास के बाहर प्रदर्शन, इमरान खान के खिलाफ लगे नारे
नई दिल्ली: पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद के विरोध में भारतीय अमेरिकियों ने रविवार को वाशिंगटन स्थित पाकिस्तानी दूतावास के बाहर प्रदर्शन किया. इस दौरान लोगों ने पाकिस्तान और प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ जमकर नारे लगाए. प्रदर्शनकारियों ने आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान की पॉलिसी की भी जमकर निंदा की.
प्रदर्शनकारी बैनर और पोस्टर लेकर वॉशिंगटन स्थित पाकिस्तानी दूतावास के सामने इकट्ठे हुए और नारेबाजी की. प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि पिछले 20 वर्षों में अमेरिका में हुए सभी आतंकवादी हमलों में 90 प्रतिशत से अधिक में पाकिस्तान का हाथ रहा है. उन्होंने पाकिस्तान को आतंकवाद का गढ़ बताया.