![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2019/12/Abhishek-Kaushal-Dhruv-Cricket-Academy-scored-105-of-159-Balls-15X4..jpg)
लखनऊ। अभिषेक कौशल (105 रन, 159 गेंद, 15 चौके) के शानदार शतक से ध्रुव क्रिकेट अकादमी ने 16वीं बीबीडी ए डिवीजन क्रिकेट लीग में आज खेले गए मैच के पहले दिन एलडीए कोचिंग सेंटर के खिलाफ 193 रन की बढ़त बना ली। एआर जयपुरिया मैदान पर ध्रुव अकादमी ने अभिषेक कौशल (105) के शतक के साथ, प्रशांत श्रीवास्तव (48 रन, 95 गेंद, 7 चौके, एक छक्के) व शिवांश कपूर (32) की उम्दा पारी से 71 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 240 रन बनाए।
एलडीए कोचिंग से मनीष शर्मा ने 17 ओवर में दो मेडन के साथ 41 रन देकर चार विकेट चटकाए। रोहित द्विवेदी ने 16 ओवर में दो मेडन के साथ 48 रन देकर तीन व मनोज सिंह ने 7 ओवर में एक मेडन के साथ 15 रन देकर तीन-तीन विकेट चटकाए। जवाब में एलडीए कोचिंग सेंटर की शुरूआत अच्छी नहीं रही और उसने 7.3 ओवर में 28 रन के कुल स्कोर पर दो विकेट गंवा दिए थे। शिवम पांडेय (19) व समष्ट मिश्रा (10) ने अपने विकेट जल्दी गंवा दिए। टीम ने दिन का खेल खत्म होने तक 17 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 47 रन बना लिए थे। उस समय पृथुल मेहता 11 व रोहित द्विवेदी 4 रन बनाकर क्रीज पर थे। धु्रव अकादमी से मो.सारिम ने दो विकेट चटकाए।
फूलमती ओमप्रकाश सक्सेना क्रिकेट: केडी सिंह बाबू क्लब विजयी
लखनऊ। मैन ऑफ़ द मैच अभिनव सिंह (चार विकेट, नाबाद 27 रन) के हरफनपमौला प्रदर्शन से केडी सिंह बाबू क्लब ने तृतीय फूलमती ओमप्रकाश सक्सेना क्रिकेट टूर्नामेंट में यूपी रेंजर्स को पांच विकेट से हराया।
केडी सिंह बाबू स्टेडियम पर यूपी रेंजर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए हिमांशु (50 रन, 54 गेंद, आठ चौके), कुशांभु (36) व आदित्य कुमार (29) की पारियों से 36.4 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 189़ रन बनाए। केडी सिंह क्लब से अभिनव ने चार जबकि कैफ जमील व संजय ने तीन-तीन विकेट चटकाए। जवाब में केडी सिंह क्लब ने लक्ष्य का पीछा करते हुए आकाश (नाबाद 76 रन, 72 गेंद, आठ चौके, एक छक्के) के अर्धशतक के साथ राहुल श्रीवास्तव (28), व अभिनव (नाबाद 27) की पारियों से 35.3 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 191 रन बनाकर मैच जीत लिया। यूपी रेंजर्स से मो.शाहिद व प्रदीप ने दो-दो विकेट चटकाए।