टॉप न्यूज़स्पोर्ट्स
बिग बाउट मुक्केबाजी लीग : गुजरात पहले स्थान पर, पैंथर्स को दी मात



अनुभवी आशीष कुमार ने 75 किलोग्राम भारवर्ग में युवा मोहित को हराकर अपनी टीम को पूरे अंक दिला दिए. इसके बाद कप्तान पंघल ने पुरुष 52 किलोग्राम भारवर्ग के मैच में पीएल. प्रसाद को हरा गुजरात को 3-0 से आगे कर दिया. इसके बाद मैरी कॉम और मनोज ने अपने-अपने मुकाबले जीत गुजरात को परेशानी में डाल पैंथर्स की वापसी की संभावनाओं को बरकरार रखा.
मैरी कॉम ने राजेश नरवाल को मात दी. वहीं दूर्योधन सिंह नेगी ने मनोज को पहले राउंड में टक्कर दी लेकिन मनोज ने दूसरे और तीसरे राउंड में वापसी कर मैच अपने नाम किया. पैंथर्स जानती थी कि उसके लिए यहां से भी राह आसान नहीं है क्योंकि अगले मुकाबले में गुजरात की सरिता देवी रिंग में होंगी. सरिता देवी ने महिला 60 किलोग्राम भारवर्ग के मुकाबले में मनीषा को मात दे गुजरात को 4-2 से आगे कर दिया.
आखिरी मुकाबले में गुजरात की पूनम पूनिया का सामना 57 किलोग्राम भारवर्ग में पैंथर्स की सपना से था. पूनम ने इस मैच को जीत अपनी टीम के खाते में अहम अंक डाला. 15 लीग मैचों के इस टूर्नामेंट में इस जीत के बाद गुजरात के तीन मैचों में 14 अंक हो गए हैं और वह पहले स्थान पर पहुंच गई है. वहीं पैंथर्स के तीन मैचों में से 12 अंक हो गए हैं और वह दूसरे स्थान पर खिसक गई है.